ईसीसी टी10 समाचार (ECC T10 Latest News) 2025
CZE-W vs GR-W टीम के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा। CZE-W टीम ने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं, वही GR-W एक नई टीम है और आज अपना पहला मैच खेलेगी।
ESP-W टीम और AUT-W टीम के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।
ENG-XI vs NED-XI टीम के बीच आज पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है। ENG-XI टीम लगातार 3 में जीतकर अच्छी फार्म में है।
GER vs SCO-XI टीम के बीच टूर्नामेंट का 124वा मैच खेला जाएगा GER लगातार तीन मैच हार चुकी है, वही SCO-XI को भी पिछले मैच में निराशा हाथ लगी है।
ENG-XI टीम ने पिछले मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की है, दूसरी तरफ SCO-XI टीम अपना पिछला मैच 9 रन से हारी है। ENG-XI अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीत चुकी है, वही SCO-XI ने सिर्फ 1 मैच जीता है।
SPA vs NED-XI टीम के बीच आज 119वा मुकाबला खेला जाएगा। NED-XI टीम ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है वही SPA टीम को पिछले मैच में निराशा हाथ लगी है।
ENG-XI टीम ने अपने पिछला मैच 8 विकेट से जीता है वहीं दूसरी तरफ GER टीम ने भी अपने पिछले मैच में 39 रन से जीत दर्ज की है। दोनों टीम अच्छी फार्म में है। इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है...
SCO-XI vs NED-XI एक बार फिर से टूर्नामेंट में आमने-सामने होगी दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में निराशा हाथ लगी है दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी।
NED-XI टीम आज ECC International T10 टूर्नामेंट में SCO-XI टीम से भिड़ेगी। NED-XI टीम के पिछले दो मैच रद्द रहे हैं और SCO-XI अपना पिछला मैच 8 विकेट से हारी है।