डिंडीगुल ड्रेगन्स क्रिकेट टीम के आँकड़े (Dindigul Dragons Cricket Team Stats) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत इस सीजन मिली-जुली रही है। टीम को पहले मैच में उप विजेता लाइका कोवई किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत मिली थी तो दूसरे मैच में उन्हें इड्रीम तिरुप्पुर तमीजहन ने 9 विकेट से हरा दिया था। इस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में कप्तान रविचंद्रन अश्विन, शिवम सिंह, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस साल टीम को खिताब जिताने के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गत विजेता डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए इतिहास में इस खिलाड़ियों का योगदान रहा है।

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन के नाम दर्ज है। जगदीशन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए साल 2016 से लेकर 2023 तक कुल 33 मैच खेले थे, जिसकी 32 पारियों में उन्होंने 54.08 की औसत और 127.66 के स्ट्राइक रेट से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। एन. जगदीशन ने साल 202 के बाद 2024-25 में चेपॉक सुपर गिलीज में चले गए थे।

सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के स्पिनर एम सिलंबरासन के नाम दर्ज है। एम सिलंबरासन ने साल 2016 से 2022 तक इस टीम के लिए कुल 34 पारियां खेली थीं, जिसमें उन्होंने 19.48 की शानदार एवरेज से कुल 39 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.70 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च किए थे। हालांकि, अब यह स्टार खिलाड़ी चेपॉक सुपर गिलीज का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

पारी में सबसे अधिक रन

गत विजेता डिंडीगुल ड्रैगन्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर साल 2018 में सीकेम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ बनाया था। इस मैच में डीडी ने 20 ओवर में 203/6 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में विपक्षी टीम सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं, डीडी का टीएनपीएल इतिहास में सबसे कम का स्कोर 83 रन था जो कि साल 2017 में कांची वीरन्स (अब नेल्लई रॉयल किंग्स) के खिलाफ बना था। इस मैच में डीडी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

डिंडीगुल ड्रैगन्स का TNPL 2025 में फुल स्क्वाड

मान बाफना, आरके जयंत, शिवम सिंह, विमल खुमार, दिनेश एच (विकेटकीपर), हन्नी सैनी, एम कार्तिक सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) , बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), अतुल विटकर, डीटी चंद्रसेकर, गणेशन पेरियास्वामी, एम विजू अरुल, राजविंदर सिंह, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती

डिंडीगुल ड्रैगन्स का TNPL 2025 में पूरा शेड्यूल

मैच संख्या

तारीख

समय (IST)

प्रतिद्वंद्वी

स्थान

स्थिति

1

5 जून 2025

7:15 PM

लाइका कोवई किंग्स

श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर

खेला गया (DD जीता)

5

8 जून 2025

7:15 PM

इड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस

श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर

खेला गया (ITT जीता)

11

14 जून 2025

7:15 PM

सीचेम मदुरै पैंथर्स

सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम

आगामी

14

16 जून 2025

7:15 PM

चेपॉक सुपर गिलिज

सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम

आगामी

19

22 जून 2025

3:15 PM

सलेम स्पार्टन्स

इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली

आगामी

26

26 जून 2025

7:15 PM

नेल्लई रॉयल किंग्स

इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली

आगामी

29

29 जून 2025

7:15 PM

त्रिची ग्रैंड चोलस

एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल

आगामी

No Player M Inns Runs S/R 4s 6s
1 6 6 247 151.53 21 14
2 6 6 190 162.39 20 10
3 6 5 106 137.66 8 5
4
DD
आर विमल खुमार (DD)
6 5 103 119.77 8 3
5
DD
Hunny Saini (DD)
4 4 59 131.11 5 2
6
DD
मान बफना (DD)
6 4 45 121.62 4 1
7
DD
एम कार्तिक सरन (DD)
6 4 25 147.06 2 1
8
DD
Jayant RK (DD)
1 1 25 166.67 2 1
9
DD
दिनेश एच (DD)
1 1 17 154.55 2 0
10 6 3 13 162.50 1 1
11
DD
Aakaash Sharma (DD)
3 1 4 66.67 0 0
12 6 1 1 33.33 0 0
13
DD
डीटी चन्द्रशेखर (DD)
6 2 1 25.00 0 0
M: मैच,
W: जीत,
L: हार,
T: टाई,
N/R: कोई नतीजा नहीं,
PTS: अंक,
Net RR: नेट रन रेट,
Q: क्वालिफाइड