डिंडीगुल ड्रेगन्स क्रिकेट टीम समाचार (Dindigul Dragons Cricket Team News)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियनस डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए साल 2025 का सीजन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा है। टीम ने इस सीजन रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में मिला-जुला प्रदर्शन किया है। टीम को लीग चरण के शुरुआती दो मुकाबलों में अभी तक एक में जीत मिली है तो एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस सीजन डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को अंपायर के साथ भिड़ने के लिए जुर्माने का सामना भी करना पड़ा है। दरअसल, अश्विन एक मुकाबले में ऑन फील्ड अंपायर के दिए आउट के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, जिसके बाद वह गुस्से में मैदान के बाहर चले गए और डग आउट में पहुंचने के बाद वह जमकर अंपायर पर जुबानी जंग करते दिखाई दिए, जिसके चलते उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ा है। आपको क्रिकेट एडिक्टर हिंदी पर डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम से जुड़ी तमाम जानकारियां एक क्लिक पर मिल जाएगी।
शुरुआत जीत के साथ, फिर मिली हार
गत विजेता डिंडीगुल ड्रैगन्स ने टीएनपीएल 2025 में अभियान की शुरुआत 5 जून को उप विजेता लाइका कोवई किंग्स के खिलाफ मुकाबले से की थी, जिसमें उन्होंने उप विजेता को 7 विकेट से रौंदकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से शिवम सिंह ने 50 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने वाली डीडी को दूसरे मैच में इड्रीम तिरुप्पुर तमीजहन के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, 8 जून को खेले गए मैच में डीसी की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई। विपक्षी टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करके दो अंक अपने खाते में डाल लिए।
अश्विन पर लगा जुर्माना और विवाद
8 जून को खेले गए डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम इड्रीम तिरुप्पुर तमीजहन मैच में डीडी के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को ऑन फील्ड अंपायक के फैसले पर असहमति जताने के लिए उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इस मुकाबले में डीडी के कप्तान बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन अंपायर कृतिका वेंकटेशन के द्वारा दिए गए आउट के फैसले से कप्तान नाखुश थे क्योंकि अश्विन का मानना था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी को आउट देने के फैसले पर अंपायर कृतिका अडिग रहीं, जिसके बाद कप्तान को गुस्से में बाहर जाना पड़ा। जब अश्विन मैदान के बाहर जा रहे थे तो अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। जहां कुछ लोग अश्विन को सही ठहरा रहे थे को कुछ अश्विन की इस हरकत को शर्मनाक बता रहे थे।
डिंडीगुल ड्रैगन्स का TNPL 2025 में पूरा शेड्यूल
मैच संख्या |
तारीख |
समय (IST) |
प्रतिद्वंद्वी |
स्थान |
स्थिति |
1 |
5 जून 2025 |
7:15 PM |
लाइका कोवई किंग्स |
श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर |
खेला गया (DD जीता) |
5 |
8 जून 2025 |
7:15 PM |
इड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस |
श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर |
खेला गया (ITT जीता) |
11 |
14 जून 2025 |
7:15 PM |
सीचेम मदुरै पैंथर्स |
सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम |
आगामी |
14 |
16 जून 2025 |
7:15 PM |
चेपॉक सुपर गिलिज |
सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम |
आगामी |
19 |
22 जून 2025 |
3:15 PM |
सलेम स्पार्टन्स |
इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली |
आगामी |
26 |
26 जून 2025 |
7:15 PM |
नेल्लई रॉयल किंग्स |
इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली |
आगामी |
29 |
29 जून 2025 |
7:15 PM |
त्रिची ग्रैंड चोलस |
एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल |
आगामी |
डिंडीगुल ड्रैगन्स का TNPL 2025 में फुल स्क्वाड
मान बाफना, आरके जयंत, शिवम सिंह, विमल खुमार, दिनेश एच (विकेटकीपर), हन्नी सैनी, एम कार्तिक सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) , बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), अतुल विटकर, डीटी चंद्रसेकर, गणेशन पेरियास्वामी, एम विजू अरुल, राजविंदर सिंह, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती



