बीते एक अगस्त से भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला का आगाज कर चुकी हैं। पहले टेस्ट मुकाबले के दो दिनों में कमाल की क्रिकेट देखने को मिली। 287 रनों पर आल आउट होने के बाद इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर वापसी की। भारत एक इनिंग के बाद इंग्लैंड से 13 रन से पीछे हैं।
भारतीय पारी के हीरो रहे विराट कोहली
अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर भारतीय मिडिल आर्डर लड़खड़ा गया। लेकिन कप्तान के तौर पर विराट इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने दीवार की तरह खड़े रहे।
विराट ने 149 रनों की शानदार पारी खेली जो अकेले ही 2014 में उनके इंग्लैंड टूर पर बनाए गए टोटल रन 134 से ज्यादा हैं। विराट की बदौलत भारतीय टीम ने एक इस टेस्ट मुकाबले में जीत की आशा बरकरार रखी हैं।
पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर ने कहा विराट को किंग
King K! #ENGvIND
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) August 2, 2018
पाकिस्तान की जानी मानी स्पोर्ट्स एंकर ज़ैनब अब्बास ने ट्वीट कर लिखा हैं किंग K! यानी किंग कोहली।
दो तर्फे कमैंट्स का शिकार हुई ज़ैनब अब्बास
got 4 lives … all thanks to English fielders
— Muhammad Bilal (@Bilsl29) August 2, 2018
पाकिस्तान के मुहम्मद बिलाल कहते हैं “विराट को चार जीवनदान मिले । इसका पूरा श्रेय इंग्लैंड फील्डर्स को देना चाहिए।”
Who told them to drop..just don't be jealous..If Sarfaraz was not dropped by SL in CT17 semis and Bumrah not bowled No Ball in final then Result would have been different…ifs n buts.. Jealousy at its best😂
— Anonymous (@stonepearl11) August 2, 2018
बिलाल को जवाब मिला ” किसने कहा था उन्हें कैच ड्राप करने को। ऐसे तो अगर बुमराह फाइनल में नो बॉल नहीं डालता, तो क्या पता पाकिस्तान हार गया होता।”
Seriously?!!! Even after he dropped twice?
— عاصم شاہد | 🇵🇰 | Asim Shahid (@asim_shahid) August 2, 2018
असीम शाहिद कहते हैं ” किंग सच में, जबकि उन्हें दो बार जीवनदान मिला।”
https://twitter.com/SinghSingh693/status/1025094230518181888
शाहिद को जवाब मिलता हैं ” बड़ा दिल कर लो भिखारियों, बाकी तारीफ करो चाहे न करो हमको घंटा फर्क न पड़ता।”
Arrey Bhai woh Pakistanio ke hi mazze le rahi hai……
Whenever she praises Indian players, Pakistani usko kehte hain – 'IPL waale nhi bulayenge'
She is a SMART GIRL 😁😁😁
— CHUTIYAMINATI IS TRANSPHOBIC 🏹 (@tashandstar) August 2, 2018
कुछ ने तो अब्बास के ही मजे ले डाले। एक नए कहा ” अब्बास पाकिस्तानियों के मजे ले रही हैं। जब भी वो किसी इंडियन खिलाड़ी की तारीफ करती हैं, तो पाकिस्तान के लोग उन्हें कहते हैं आईपीएल वाले नहीं बुलाएंगे।”
Fantastic innings.. Great Player
Respect from Pakistan— P̸Ʉ₦Ԟ🇵🇰 (@Hashbutt2) August 2, 2018
हर्ष बट कमेंट करते हैं ” बहुत ही उम्दा इनिंग, महान खिलाड़ी, सम्मान पाकिस्तान से।”