आईपीएल के जारी सीजन में कई युवा खिलाड़ियों से जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा देखने को मिल रहा है, इन्हीं युवाओं में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडीक्कल का नाम भी शामिल है। देवदत्त पडीक्कल ने आरसीबी के लिए अब तक कुल 4 मुकाबले खेलें, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। देवदत्त पडीक्कल के इस बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने देवदत्त पडीक्कल के बल्लेबाजी से इंप्रेस होकर ट्वीट किया, और देवदत्त पडीक्कल को एक चैलेंज दिया, जिसके जवाब में देवदत्त पडीक्कल ने जो लिखा उस बात में सबका दिल जीत लिया।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने देवदत्त पडीक्कल को दिया चैलेंज
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फॉर्म टेंपररी होता है, लेकिन क्लास हमेशा रहता है। पिछले 8 साल में मैंने कभी विराट कोहली को आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा जो अविश्वसनीय है, देवदत्त काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके साथ बैटिंग करके देखना होगा कि कौन बड़े शॉट्स लगाता है। युवराज सिंह के इस ट्वीट का देवदत्त पडीक्कल ने जबरदस्त जवाब दिया।
युवराज सिंह को देवदत्त पडीक्कल ने दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के चैलेंज के बाद देवदत्त पडीक्कल ने लिखा कि, पाजी आपके साथ कोई मुकाबला नहीं है और मैंने फ्लिक करना आपसे सीखा है। आपके साथ मै हमेशा बैटिंग करना चाहता था, चलिए करते हैं।
देवदत्त पडीक्कल ने अब तक किया शानदार प्रदर्शन
देवदत्त पडीक्कल ने इस साल अब तक कुल 4 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 134.88 के स्ट्राइक रेट एवं 43.50 की औसत से तीन अर्धशतक की बदौलत 174 रन बनाए। अपने बल्लेबाजी के दौरान देवदत्त पडीक्कल ने कुल 3 छक्के और 19 चौके लगाए। देवदत्त पडीक्कल ने इसी के साथ ही देवदत्त पडीक्कल आईपीएल के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने अपने शुरुआती चार मुकाबलों के दौरान तीन अर्धशतक लगाए हैं। देवदत्त के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वह आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।