4- प्रियम गर्ग ( सनराइजर्स हैदराबाद)
अंडर-19 टीम के युवा कप्तान प्रियम गर्ग को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख की कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। गर्ग ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचकर अपनी कप्तानी के गुण साबित किए।
प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। इस टीम में हमेशा से ही देखा गया है कि युवा खिलाड़ियों का अच्छे मौके मिलते हैं। वीवीएस लक्ष्मण की टीम की कप्तानी आईपीएल 2020 में एक बार डेविड वॉर्नर के हाथों में है।
प्रियम गर्ग को अभी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अधिक वक्त नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि जब इस खिलाड़ी को आईपीएल में मौके मिलेंगे, तो वह इन मौकों को अच्छी तरह से भुनाते हुए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि गर्ग को आईपीएल के 13 वें सीजन में पर्याप्त मौके मिलने के पूरे चांसेस हैं।