यशस्वी जायसवाल

कोरोना महामारी के बाद विजय हजारे टूर्नामेंट के आयोजन से पहले ही यशस्वी जयसवाल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खत्म होने से पहले बीसीसीआई ने राज्यों के खेल संघो से रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में से किसी एक को आईपीएल से पहले कराने को लेकर सलाह मांगी थी.

यशस्वी जायसवाल ने अभ्यास मैच में खेली तूफानी पारी

यशस्वी जयसवाल

इस दौरान ज्यादातर राज्य के खेल संघ विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट कराने के पक्ष में अपना वोट दिया था. ऐसे में इस लीग के शुरू होने से पहले ही कुछ टीमों ने अपने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा कर दी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 18 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरूआत की जा सकती है.

फिलहाल अभी तक टूर्नामेंट के मैच से जुड़े शेड्यूल की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अभी इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन मुंबई की तरफ से लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की तरफ से प्रैक्टिस मैच शुरू हो गया है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है.

97 गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने ठोके 142 रन

यशस्वी जयसवाल-1

दरअसल मुंबई की तरफ से खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले प्रैक्टिस मैच में खेलने के लिए उतर चुके हैं. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से शानदार रनों की बरसात हुई है. महज 97 गेंद में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 142 रन ठक डाले हैं.

प्रैक्टिस मैच में मिले 311 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे यशस्वी जायसवाल को एक बार भी धुंआधार रनों की बरसात करते देखा गया. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 142 रन ठोक दिए. उनका ये स्कोर लगातार चर्चा में बना हुआ है.

विजय हजारे टूर्नामेंट से पहले छाए यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मैच में 142 रन बनाने के लिए जायसवाल ने 18 चौके और 6 छक्के जड़े हैं. उनकी ये शानदार शतकीय पारी अब सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि इससे पहले भी वो कई बार अपनी लंबी और शानदार पारियों के चलते चर्चाओं में रहे हैं.

बात करें यशस्वी जायसवाल के करियर की तो आईपीएल 2020 में उन्हें नीलामी के दौरान राजस्थान की टीम ने 2.40 करोड़ रूपये में खरीदा था. हालांकि उन्हें सिर्फ 3 ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया था. जिसमें उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले थे. 13.33 की बहुत ही खराब औसत से उन्होंने 40 रन बनाए थे.