wwe-paul triple h-team india

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उसी को शिकस्त देकर लौटी टीम इंडिया को डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई (WWE) के स्‍टार पॉल ट्रिपल एच ने एक चैलेंज दिया है. दरअसल विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सुपरस्‍टार ने एक क्रिकेट मैच से जुड़ी चुनौती दी है. भारतीय फैंस को लेकर डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई का एक बड़ा शो बनाया गया है, जो सोनी नेटवर्क पर 26 जनवरी को टेलीकास्‍ट किया जाएगा.

पॉल ट्रिपल एच ने बताया क्यों भारतीय फैंस से है खास लगाव

wwe-paul triple h-team india

सोनी पर डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई से जुड़े आने वाले शो में 10 भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही रेसलिंग के सुपर स्‍टार कुछ इंटरनेशनल डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई लेजेंड और साथ ही कई सुपरस्‍टार्स के साथ स्‍क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे. इस बारे में WWE के लेजेंड पॉल ट्रिपल एच ने सोनी स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान खुलासा किया है.

दरअसल एक्‍स्‍ट्रा इनिंग में इस पूरे कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पॉल ट्रिपल एच ने भारतीय संस्‍कृति के प्रति लगाव के बारे में भी बताया, और यह भी जताया कि किस वजह से भारतीय दर्शक उनके लिए खास मायने रखते हैं.

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के शो को लेकर उत्साहित हूं: पॉल ट्रिपल एच

wwe-paul triple h-team india

पॉल ट्रिपल एच ने यह भी बताया कि, वाकई वो भारतीय डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार्स के साथ आने वाले इस खास शो को लेकर कितने ज्यादा उत्‍साहित हैं. इस बीच डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई को लेकर बातचीत तो ही रही थी, कि अचानक टॉपिक भारतीय क्रिकेट फैंस को लेकर छिड़ गया.

इस दौरान जब पॉल ट्रिपल एच से यह सवाल किया गया कि, भारतीय क्रिकेट और शीर्ष डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार्स के बीच होने वाली टक्कर वो किस तरह से देखते हैं? इस पर उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने  कहा कि, हमारे पास अपनी क्रिकेट टीम बनाने के लिए तकरीबन काफी भारतीय डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार्स हैं.

पॉल ट्रिपल एच भारतीय क्रिकेटरों एक मुकाबले का दिया चैलेंज

wwe-paul triple h-team india

पॉल ट्रिपल एच ने कहा कि,

‘यदि आप मुझे एक मौका देंगे, तो मैं मौजूदा वक्त में टीम इंडिया की क्रिकेट टीम और डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई (WWE) इंडियन सुपरस्‍टार्स के बीच एक मुकाबला करवाने का नेतृत्व करूंगा. लेकिन इस मुकाबले को करवाने के लिए मुझे वक्त और स्‍थान की आवश्यकता होगी’. 

हालांकि यह हम खुद तय करेंगे कि हम इसे कैसे पूरा कर सकते है. पॉल ट्रिपल एच ने यह भी बताया कि वो अच्छी  बल्‍लेबाजी करेंगे. ट्रिपल ने विकल्प के तौर पर कहा कि,

‘अगर मुझे बल्‍लेबाजी का मौका दिया जाता, तो मैं कुछ नुकसान कर सकता हूं. कम से कम प्रयास तो कर ही सकता हूं. शायद मैं इस पर अच्‍छा हो पाता, लेकिन सचिन तेंदुलकर की तरह नहीं होता’.