WTC Table IND SL Mohali Test

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत की टीम ने दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली श्रीलंक पहले मैच में हरा दिया है. भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच एक पारी और 222 रनों से जीतकर 12 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक हासिल कर लिए हैं.

वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC POINTS TABLE) में भारी उलटफेर देखने को मिला है. इस हार श्रीलंकाई टीम का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका अब पहले नंबर से तीसरे नंबर पर खिसक गया है. आइये जानते है इस जीत के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC POINTS TABLE) के पॉइंट टेबल में कहां पहुंचा?

WTC POINTS TABLE में 5वें स्थान पर भारत

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC POINTS TABLE) के ताजा आकड़े आईसीसी ने जारी कर दिये हैं. इस हार के बाद मेहमान टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा है जबकि  इस जीत के बाद WTC की अंक तालिका में भारत की स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. लेकिन टीम इंडिया ने अपनी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स (PTC) में अच्छी सुधार हुआ है. भारत के अब 54.16 PCT हो गए हैं. भारतीय टीम के अभी 65 प्वाइंट्स और वह पांचवें नंबर पर बरकरार है.

वहीं पाकिस्तान की टीम  75 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया अब 86.66 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, पाकिस्तान 75.00 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत के बाद न्यूजीलैंड है, जिसके नाम 38.88 पीसीटी है और कीवी टीम छठे नंबर पर है. इसके बाद बांग्लादेश 25.00 पीसीटी के साथ सातवें और वेस्टइंडीज 9वें नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे 10वें नंबर पर मौजूद है.

इस जीत से भारत को पायदान नहीं पॉइंट में मिली बढ़त

WTC POINTS TABLE, India won by an innings and 222 runs in Mohali Test 2022
WTC POINTS TABLE, India won by an innings and 222 runs in Mohali Test 2022

भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टेस्ट मैच खेलनी उतरी भारतीय टीम ने मेहमानों को पारी और 222 रनों से मात दी. भारत ने तीसरे दिन ही यह मैच खत्म कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC POINTS TABLE) के ताजा आकड़े सामने आ गये हैं.

भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की है. इस जीत के बाद  WCT के पॉइंट टेबल में भारत 12 अंक मिले हैं. जिससे भारत को WCT की अंकतालिका में भारत के पायदान में कोई सुधार देखने को नही मिला है. लेकिन टीम इंडिया ने अपनी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स (PTC) में अच्छी सुधार हुआ है. भारत के अब 54.16 PTC के साथ अपने आप को 5वें स्थान पर बनाए रखा है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...