kane williamson

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18-22 जून को खेला जाने वाला है। अहम मुकाबले में दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरना चाहेंगे, ताकि इतिहास रचकर अपने देश को ट्रॉफी जिता सकें। इससे पहले Kane Williamson की कप्तानी वाली कीवी टीम इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरी है। जहां से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है।

Kane Williamson का फ्लॉप होना अच्छी खबर

kane williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। वह पहली पारी में 33 गेंदों पर 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने, तो वहीं दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन ने 1 रन पर ही उन्हें आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। विलियमसन के इस तरह जल्दी आउट होना यकीनन भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विलियमसन एक अहम भूमिका निभाने वाले होंगे।

केन विलियमसन ने 84 टेस्ट मैच में 53.60 की औसत से 7129 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कीवी कप्तान ने नाम 24 शतक और 32 अर्धशतक है। मगर इंग्लैंड की पिचों पर इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड की सरजमीं पर विलियमसन दस पारियों में 26 की औसत से सिर्फ 261 रन ही बना सके हैं।

डेवन कॉन्वे व टिम साउदी ने किया लाजवाब प्रदर्शन

एक ओर न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है, तो वहीं कीवी टीम के दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने यकीनन भारत की चिंता बढ़ा दी है। असल में, डेवन कॉन्वे ने अपने डेब्यू मैच में ही न्यूजीलैंड के लिए 200 रनों की लाजवाब पारी खेली, तो वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई को हिलाकर रख दिया। उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को चलता किया, रही सही कसर काइल जैमिसन ने पूरी कर दी और 3 विकेट चटकाए।

ड्रॉ की ओर मुकाबला

kane williamson

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले kane williamson की टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलनी है। जिसका पहला मुताबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। चार दिन के मैच खत्म होने के बाद अब मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है। मगर इस दौरान कीवी टीम के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है और ये साफ हो चुका है कि न्यूजीलैंड की टीम, भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करने वाली है।