ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट आए हैं. इस बीच रिद्धिमान साहा के विकेटकीपिंग को लेकर छठ रहे सवालों पर उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. दरअसल साहा को कंगारूओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महज 1 एडिलेड मुकाबला खेलने को मिला था, जिसमें उनके बल्ले से रन नहीं निकले.
इसके बाद रिद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत को आखिरी तीनों मैच में उतारा गया, जिनकी बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया. लेकिन साहा के विकेटकीपिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया. क्योंकि उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं. लेकिन पहली बार इन सभी सवालों पर साहा ने बयान दिया है. जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो गए हैं.
विकेटकीपिंग पर बयान देकर ट्रोल हुए रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा ने हाल ही में पंत और अपनी तुलना को लेकर उठ रहे विवाद पर बयान देते हुए कहा है कि,
‘मैं साल 2018 से ही इस तरह की बातें सुन रहा हूं. लेकिन मैं अपना काम करने में ज्यादा विश्वास करता हूं और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है कि, पंत किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए मैं यह सोचकर खुद के खेल को बदलना नहीं चाहता. ऐसे में अब टीम प्रबंधन को यह फैसला लेना है कि स्टंप के पीछे कौन खड़ा होगा?’
विकेटकीपर को स्पेशलिस्ट होना जरूरी
आगे बात करते हुए साहा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि,
‘मैंने एक गलत रास्ता चूस किया, लेकिन मिडविकेट एक ऐसी चीज है जिसे मैं खेलना पसंद करता हूं. कई बार इस तरह की स्थिति में आपकी एक गलती मुकाबले के परिणाम को बदल देती है. लेकिन विकेटकीपिंग एक स्पेशलिस्ट का काम है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मैं हर उस कैच को पकड़ने का दावा नहीं कर रहा, लेकिन एक स्पेशलिस्ट को ऐसा ही रहना चाहिए’.
यहां देखें ट्वीट
If Saha plays and keeps thn kohli deserve all the flak fr sticking with this useless dud, pant needs to start at home and get better in keeping only if given keeping job unlike Saha mug https://t.co/EYNVpMMi9P
— Starlord (@Star3600) January 25, 2021
Saha taking a go at a 23-yr old doesn't speak highly of him. He is the senior one, and it's his job to train the other one who will be taking his place permanently in the upcoming years. I agree with Saha that keeping is important etc., but taking a dig at Pant isn't fine. (3/3)
— Jaanvi 🏏 (@ThatCric8Girl) January 25, 2021
If both Saha and Pant play, and if captains asks Pant to bowl, we can still have 5 bowlers. Little things… https://t.co/6soniELFre
— Tweets of Bhogle (@TweetsOfBhogle) January 24, 2021
Agree with Saha? 🤔https://t.co/7JbdfMovuz pic.twitter.com/daGYkFgzC6
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 25, 2021
Nope!
It's not a specialist position in my view. All the catches are important may it be in slips, silly point or in boundary line.* Saha is 36 and he gets injured more often than not.
* If you look around the world most of the Keeper's bat well.
* Pant is future, Saha past
— Shiva Karthika🇮🇳 (@shivakarthika15) January 25, 2021
Seems like Wriddhiman Saha will play in England Test series#INDvENG pic.twitter.com/tHEGAXfNxu
— JSK (@imjsk27) January 25, 2021
Forget about Pant and Saha for a moment. Just remember Paine was hugely responsible for losing this series for Australia because of those missed chances. What’s common between him & Pant as keeper? They both talk too much which affects their concentration.
— I Love Mithunda (@ilovemithunda) January 25, 2021
Will call kohli as kolly or chokli if ever see Saha in team ffs https://t.co/siz2g8odBb
— Spike (@SpikeLevi) January 25, 2021
can we see saha as a wicket keeper & pant as a specialist batsman 🤔
— Rohit Sharma Fan (@IamRo45sFan) January 25, 2021
I haven't run the numbers, but if keepers get 5 genuine chances to affect dismissals/match, and Saha grabs 4.5 of those(90% efficiency), Pant will have to grab no more than 3(60% efficiency) to make Saha look like a better option. So far, nothing of that sort is happening.
— Sunny (@Onestlybrutal) January 25, 2021