4. डंकन फ्लेचर
वर्ष 1983 के विश्व कप में ज़िम्बाब्वे की कप्तानी करने वाले डंकन फ़्लेचर का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वर्ष 1999 के विश्व कप के बाद जब डंकन फ़्लेचर ने इंग्लैंड के कोच का पद संभाला था, उस समय इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में विश्व में सबसे निचले स्तर की टेस्ट टीम बन गई थी.
लेकिन उनके पद संभालने के बाद इंग्लैंड की टीम का कायाकल्प होना शुरू हुआ और इंग्लैंड की टीम धीरे-धीरे सफलता की राह पर आने लगी. वर्ष 2005 में इंग्लैंड के एशेज सीरीज जीतने के पीछे उनका बड़ा हाथ माना जाता है.
यही नहीं इसके बाद त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में भी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ख़िताब जीता. विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड की शानदार जीत से टीम का हौसला भी बढ़ा है. यही कारण है की फ्लेचर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.