२. राशिद खान
वो खिलाड़ी जिसकी गेंदबाजी से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता हैं. मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में राशिद खान को सबसे अच्छा स्पिनर माना गया हैं. आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर बने हुए हैं राशिद खान इस समय. उनको गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी जादू बिखेरना बखूबी आता हैं.
राशिद खान को आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हुए देखा गया है. वह आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर 46 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 6.55 की औसत की मदद से उन्होंने 55 विकेट झटके हैं. वही कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनके प्रशंसक उनको बारबाडोस ट्रिडेंटस की टीम से खेलते हुए दिखेंगे.
आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेर चुके राशिद खान पर इस सीपीएल के दौरान सबकी नजरें लगी हुई है. जिसका कारण है की सीपीएल के फ़ौरन बाद उन्हें आईपीएल में भी खेलना है.