Posted inCricket News

महिला आईपीएल की तीनों टीमों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी सभी मैचों की शुरुआत

महिला आईपीएल की तीनों टीमों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी सभी मैचों की शुरुआत

यूएई में इन दिनों आईपीएल का शुमार जारी है जहां सभी आठ टीमें अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जलवा बिखेरने में लगी है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला आईपीएल के आयोजन का ऐलान कर दिया है। महिला आईपीएल का अगला संस्करण 4 नवंबर से 9 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

महिला आईपीएल के अगले सीजन का ऐलान

महिला आईपीएल का अगला सीजन 4 नवंबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा, अगले सीजन में 3 टीमे हिस्सा लेंगी, जिसकी कप्तानी भारतीय महिला टीम के स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर करती नजर आएंगी। आगामी महिला आईपीएल में स्मृति मंधाना ट्रायब्‍लर्स टीम की कप्तानी करेंगी वहीं वेलोसीटी टीम की कमान मिताली राज एवं सुपरनोवास टीम  कीकमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी।

ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी नहीं होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा

महिला आईपीएल की तीनों टीमों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी सभी मैचों की शुरुआत

अगर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज, बांग्‍लादेश, न्‍यूजीलैंड की खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वही इस बार थाईलैंड की दो खिलाड़ी नाथ्‍थाकन और चानथाम भी महिला आईपीएल के इस सीजन में नजर आएगी। हालांकि इस सीजन ऑस्ट्रेलिया टीम की महिला खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाएगी, क्योंकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में वुमेन बिग बैश लीग खेला जाता है।

आगामी महिला आईपीएल की तीनों टीमेंमहिला आईपीएल की तीनों टीमों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी सभी मैचों की शुरुआत

ट्रायब्‍लर्स टीम: स्‍मृति मंधाना (कप्‍तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्‍तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्‍वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्‍वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमी खातून, चानथाम, डिएंड्रा डॉटिन, केशवी गौतम, सोफी

वेलोसिटी टीम: मिताली राज (कप्‍तान), वेदा कृष्‍णमूर्ति (उपकप्‍तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्‍ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका विद्या, सुश्री दिबयादर्शनी, मनाली दक्षिणी, केसपेरेक, डेनियल व्‍याट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनागा

सुपरनोवस टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), जेमिमा रोड्रिग्‍स (उपकप्‍तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्दने, पूनम यादव, शकेरा सेल्‍मन, अरुणधती रेड्डी, पूजा वस्‍त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्‍कान मलिक