Team India-jaydev

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women’s Indian Cricket Team) के लिए एक अच्छी खबर आई है। हाल ही में बीसीसीआई ने टीम की कोचिंग महिला टीम के कोच रह चुके रमेश पवार को फिर से टीम की कमान सौंपी थी। अब खबर आ रही है कि बोर्ड ने भारतीय महिला टीम को दो और काेच मिले हैं। बल्लेबाजी कोच पूर्व टेस्ट ओपनर शिव सुंदर दास को बनाया गया है। वहीं अभय शर्मा फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दाैरे पर जाना है।

महिला टीम को मिले नए कोच

women's indian cricket team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women’s Indian Cricket Team) को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां, दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट के मैच खेले जाने वाले हैं। पूर्व टेस्ट ओपनर शिव सुंदर दास को बल्लेबाजी काेच बनाया गया है। अभय शर्मा फील्डिंग कोच बनाए गए हैं।

जहां एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज होनी है। इसके पहले बोर्ड ने रमेश पवार को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। 35 उम्मीदवारों के आने के बाद 8 का इंटरव्यू लिए गए थे। पवार को दोबारा कोच की जिम्मेदार मिली है। इंग्लैंड दौरे के लिए राजकुवर देवी गायकवाड़ को मैनेजर बनाया गया है। वे अभी बड़ौदा महिला चयन समिति की चीफ हैं।

मैं वास्तव में हूं उत्सुक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women’s Indian Cricket Team) को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। टीम के नवनियुक्त बल्लेबाजी कोच शिव सुंदर दास को इंग्लैंड की कंडीशंस का काफी अनुभव है, जिसका टीम को फायदा मिल सकेगा। शिव सुंदर दास ने कहा कि,

“मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। यह मेरे लिए अच्छी चुनौती होगी, क्योंकि मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड का दौरा किया और बहुत क्रिकेट खेली है। परिस्थितियाें से मैं थोड़ा परिचित हूं। इससे टीम को मदद मिलेगी। मेरा ध्यान अभी सिर्फ इंग्लैंड दौरे के लिए है, क्योंकि मैं इंग्लैंड दौरे के लिए ही आया हूं।”

पुरुष टीम के साथ भरेगी उड़ान

women's indian cricket team

भारत की महिला क्रिकेट टीम (Women’s Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ी 19 मई को मुंबई में एक जगह मिलेंगे। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पुरुष व महिला क्रिकेट टीम एक साथ इंग्लैंड के लिए चार्टेड प्लेन से उड़ान भरेंगी। हालांकि अब तक इस बात पर बोर्ड ने कोई अपडेट नहीं दी है। बता दें, 16 जून से महिला टीम की सीरीज शुरु होगी, तो वहीं पुरुष टीम टेस्ट चैंपियनशिप में 18-22 जून को न्यूजीलैंड का सामना करेगी।