8 मार्च को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल Women’s Day मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर हर कोई अलग-अलग तरीकों से अपने आस-पास मौजूद महिलाओं को खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में भारतीय महिला क्रिकेट टीमों को भी बड़ा तोहफा मिला है। आईसीसी ने इस खास मौके पर आने वाले विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
Women’s Day पर महिला क्रिकेट को मिला बड़ा तोहफा
Women’s global cricket events are set to be expanded during the course of the next cycle of events, including a new tournament called the T20 Champions Cup
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 8, 2021
8 मार्च को Women’s Day के खास मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला क्रिकेट को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, बोर्ड ने 2023 से 2031 तक यानि अगले 8 साल के सभी विश्व कपों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि 2025 व 2029 में महिला क्रिकेट टीमों को दो एकदिवसीय विश्व कप खेलने हैं। इसके साथ ही टीमों की गिनती और मैचों की गिनती के बारे में भी बताया है।
इसके अलावा महिला क्रिकेट टीमों को 2024, 2026, 2028 व 2030 में अगले 8 सालों के भीतर चार टी20 विश्व कप खेलने हैं। जिसमें 2024 वाले टी20 विश्व कप में 8 टीमें और 23 मैच खेले जाएंगे और बाकी सभी टी20 विश्व कप में 10-10 टीमें हिस्सा लेंगी और 33-33 मैच खेले जाएंगे।
टी20 चैंपियंस कप का होगा आगाज
आईसीसी द्वारा जो 8 साल के महिला क्रिकेट कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया गया है। उसमें आपको एक नए टूर्नामेंट नजर आ रहा होगा, जिसका नाम है टी20 चैंपियंस कप। जी हां, अब आईसीसी ने अगले 10 सालों के लिए महिला क्रिकेट को और बढ़ाने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप महिला क्रिकेट टीमों के बीच 2027 व 2031 में चैंपियंस कप का आयोजन होगा। इसमें टॉप-6 टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें 16-16 मैच खेले जाएंगे।