WI vs SL ड्रीम 11 प्रीडिक्शन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका 2021

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका ड्रीम 11 प्रीडिक्शन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट. वेस्टइंडीज की टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट में श्रीलंका की मेजबानी करेगी.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच डिटेल्स:

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बिच इस टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच 4 मार्च को एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच 4 मार्च को सुबह 3:30 AM IST पर खेला जाएगा,जिसका लाइव स्कोर और कमेंट्री आप  CricketAddictor वेबसाइट पर देख सकते हैं.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच Preview:

वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब श्रीलंका से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है. इस मैच में वेस्टइंडीज की अगुवाई किरेन पोलार्ड के हाथों में होगी, तो वहीं टीम में क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. अगर बात टी-20 फ़ॉर्मेट की करें तो वेस्टइंडीज दुनिया की सबसे मजबूत टीम है.

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वेस्टइंडीज टीम अंतिम बार दौरे पर थी, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अगर बात उनके खिलाड़ियों की करें तो अबू धाबी टी10 लीग में क्रिस गेल, निकोलस पूरन और लेंडल सिमोंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.

इसके साथ ही क्रिस गेल के अंतिम मैच की बात करें तो उन्होंने अपना अंतिम मैच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेला था, जहां उन्होंने अपने अंतिम मैच में 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने केविन सिनक्लेयर और अकील हुसैन को पहली बार टीम में जगह दी है.

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम को अपने अंतिम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में श्रीलंका की टीम एंजलो मैथ्यूज की अगुवाई में ये सीरीज हर हाल में जीतना चाहेगी. लहिरू कमारा निजी कारणों से घर वापस लौटे हैं, इसी वजह से उनकी जगह सुरंगा लकमल को टीम में जगह मिली है.

दिलशान मधुशंका और रमेश मेंडिस को पहली बार श्रीलंका टीम में जगह मिली है, वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल और अकिला धनंजया लम्बे समय बाद टीम में वापसी करने वाले हैं.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच Weather Report:

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बिच होने वाले इस मैच में बारिश होने की सम्भावना है. मैच के दौरान तापमान 23 से 28 डिग्री सेंटीग्रेट तक होगा तो 14km/h की स्पीड से हवाएं चलेंगी. वहीं इस मैच में बारिश होने की सम्भावना 12 परसेंट तक है.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच Pitch Report:

एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड की यह पिच वेस्टइंडीज के पिछले घरेलू वनडे मैच में स्लो होती गई थी. इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी, लेकिन बल्लेबाज भी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रन बना सकते हैं. ऐसे में पहले टॉस जीतने वाली टीम यहाँ बल्लेबाजी करनी चाहेगी.

पहली पारी का औसत स्कोर

160

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का ऐसा रहा है यहाँ रिकॉर्ड

जीत – 1, हार – 3, टाई – 0

इंजरी अपडेट

अभी फिलहाल किसी भी प्रकार की इंजरी नहीं है, अगर कुछ होता है तो हम आपकों इससे अपडेट करेंगे.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच संभावित XI:

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलन, फिडेल एल्डर, अकेला होसेन, ओबेड मैककॉय.

श्रीलंका: दानुष्का गुणाथिलाका, दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, नुवान प्रदीप, दुशमंथा चमीरा, लखन संदाकन, अकिला धनंजया.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच में इन 4 खिलाड़ियों को दें अपनी ड्रीम 11 टीम में जगह:

क्रिस गेल को उनके लम्बे छक्के मारने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है और उन्हें आपकों अपनी टी 20 टीम में चयन करना चाहिए. वह अबू धाबी T10 लीग के बाद से अच्छी फॉर्म में हैं और उनसे इस सीरीज़ में भी अच्छे रन बनाने की उम्मीद है.

एविन लुईस ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के वनडे टूर्नामेंट में बल्ले से असाधारण प्रदर्शन किया था और इसी वजह से आपकों उन्हें अपनी फैंटसी टीम में जगह देनी चाहिए. उनके अंदर लंबे शॉट खेलने की क्षमता है और इसी वजह से वो आपकों आपकी फैंटसी लीग में ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं.

निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के वनडे टूर्नामेंट में अच्छे रन बनाए हैं और इसी वजह से आपकों उन्हें अपनी टीम में जगह देनी चाहिए.

दानुष्का गुणाथिलाका ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर ये साबित कर दिया था कि उन्हें अगर आप अपनी फैंटसी टीम में जगह नहीं देते हैं, तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती होगी.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच के लिए कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान-निकोलस पूरन,क्रिस गेल

उप-कप्तान-दानुष्का गुणाथिलाका,एविन लुईस

Suggestion 1:

WI बनाम SL 1st टी20I मैच Dream11 Team के लिए इन 11 खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं

WI vs SL ड्रीम 11 प्रीडिक्शन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका 2021

विकेटकीपर्स – निकोलस पूरन (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल

बल्लेबाज – क्रिस गेल (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, एंजेलो मैथ्यूज,एविन लुईस

ऑलराउंडर – जेसन होल्डर, थिसारा परेरा

गेंदबाज – ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, लक्षन संदकन

Suggestion 2: WI बनाम SL 1st टी20I मैच Dream11 Team के लिए इन 11 खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं

WI vs SL ड्रीम 11 प्रीडिक्शन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका 2021

विकेटकीपर्स – निकोलस पूरन (कप्तान), दिनेश चंडीमल

बल्लेबाज – दनुष्का गुणाथिलाका (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस

ऑलराउंडर – जेसन होल्डर, थिसारा परेरा

गेंदबाज – सुरंगा लकमल, फिडेल एडवर्ड्स, लक्षन संदकन

WI बनाम SL 1st टी20I मैच विशेषज्ञ सलाह:

वेस्टइंडीज की टीम इस टी-20 सीरीज में श्रीलंका से काफी मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में आपकों टीम चुनते समय ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आप अपना कप्तान बनाकर अच्छे पॉइंट ले सकते हैं.

WI बनाम SL 1st टी20I मैच संभावित विजेता:

वेस्टइंडीज की टीम यह मैच जीत सकती है.