WI vs IND
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) के लिए तैयार है। टीम इंडिया दौरे (WI vs IND) के लिए मंगलवार यानी 19 जुलाई को कैरेबिया के लिए रवाना होगी। कैरेबियन टीम के खिलाफ (WI vs IND) मेहमान टीम को तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

भारत के विंडीज दौरे (WI vs IND) की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी। सीरीज (WI vs IND) का पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार यानी 22 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए दोनों देशी की टीमों का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज के सामने शिखर की कप्तानी में भारतीय टीम काफी संतुलित है।

वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम के निकोलस पूरन की आर्मी भी किसी से कम नहीं है। विंडीज टीम (WI vs IND) के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में…..

WI vs IND: विंडीज़ टीम के ये 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज में बन सकते हैं भारत के लिए खतरा

जेसन होल्डर

Jason Holder

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। जब इंडिया से भिड़ने का मौका आया तो टीम सिलेक्टर्स ने जेसन को फोन घुमा दिया और उनको वनडे टीम में बुला लिया। इसकी वजह है भारत के खिलाफ जेसन का प्रदर्शन। मौजूदा समय में भारतीय टीम विरोधी टीम पर हावी होती नजर आ रही है। ऐसे में इंडिया को धूल चटाने के लिए विंडीज़ टीम को घातक खिलाड़ी की जरूरत होगी।

इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जेसन टीम के ट्रम्प कार्ड साबित होंगे। दरअसल, जेसन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नमूना इंडिया के खिलाफ ही पेश किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की थी। भारत के खिलाफ जेसन ने 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लेने के साथ-साथ 450 रन बनाए हैं।

भारत की सरजमीं में फरवरी में विंडीज़ के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी जेसन ने एक मुकाबले में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। जेसन हर मौके को भारत के खिलाफ भुनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जेसन इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse