WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे 5वें टी20 मैच में बारिश के खलल के चलते मुकाबले को रोक दिया गया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज के आखिरी मैच के लिए फ्लोरिडा लाऊडर हिल में भिड़ंत जारी है। टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां एक नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी टीम इंडिया ने 14.3 ओवर का खेल होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। लेकिन मुकाबले को खराब मौसम के चलते रोक दिया गया है।
खराब मौसम के चलते रुका WI vs IND 5वां टी20 मैच
दरअसल, वेस्टइंडीज बनाम भारत 5वें टी 20 मैच में भारतीय पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद मैच को रोक दिया गया था। इस दौरान ना ही बारिश आई थी और ना ही मौसम कुछ खास खराब हुआ था, लेकिन बिजली का पता लगाने वाले अलार्म के बंद होने के कारण फ्लोरिडा राज्य के कानून के कारण खेल को रोक दिया गया था स्टेडियम के 7 मील के भीतर किसी भी तरह की बिजली कड़कने का पता लगता है। भले ही कितनी ही तेज धूप निकली हो, खेल को राज्य के कानून द्वारा तब तक रोका जाता है तब तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट ना हो जाए।