MATCH PREVIEW: दूसरे ODI में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी Team India, जानिए मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार (22 जुलाई) को त्रिनिदाद में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने महज 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की और सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई. अब इस श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को क्वींस पार्क ओवल के पोर्ट ऑफ स्पेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

जिसे जीतकर कप्तान शिखर धवन सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे. वहीं पहले मैच में कड़ी टक्कर देने वाली निकोलस पूरन की टीम भी पलटवार करने से पीछे नहीं चूकेगी. दूसरे मैच (WI vs IND) में होने वाली रोमांचक जंग से पहले जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी…

दूसरे मैच दोनों टीमों के बीच सीरीज के लिए होने वाली है कांटे की टक्कर

IND vs WI 2nd ODI Preview

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जीत के लिए करारी टक्कर देखने को मिली थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान धवन की 97 रनों की पारी के बदौलत 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे और जीत के लिए मेजबान टीम को 308 रनों की दरकार थी. जिसके जवाब में उतरी निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम को पहला झटका जल्दी लगा. लेकिन, काइल मेयर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

ब्रूक्स और ब्रेंडम किंग के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम को जिताने के लिए मैच को अंत तक ले गए. लेकिन, महज 3 रन से मेजबान जीत से दूर रह गई और भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली. पहला मैच भले ही कैरेबियाई टीम ने गंवा दिया हो लेकिन, ये साबित कर दिया कि वो जीत का दमखम रखती है इसलिए दूसरे मुकाबले में शह मात की करारी जंग दोनों टीमों (WI vs IND) में देखने को मिलने वाली है.

WI vs IND के दूसरे ODI में कैसा रहेगा मौसम का हाल

queen's park oval weather report
PC- Google

वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को लेकर फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शिखर धवन की कप्तानी में क्या टीम इंडिया लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच जीतकर श्रृंखला को अपने नाम कर पाएगी, इस पर भी सभी की निगाहे हैं. क्योंकि पहले मैच में जिस तरह से मेजबान ने टक्कर दी है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच जीतना इतना आसान होने वाला है.

इस मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही फैंस के लिए मौसम के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि मैच में कब मौसम विलेन बन जाए इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल होता है. हालांकि रविवार को विंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच त्रिनिदाद में होने वाले मैच में मौसम बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक रहेगा. 24 जुलाई को यहां का तापमान 31 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं ह्यूमिडिटी 67 प्रतिशत होगी. जबकि बारिश की संभावना सिर्फ 20 प्रतिशत है. यानी कि मौसम खराब होने की संभावना न के बराबर है.

WI vs IND: पिच पर किसका पलड़ा रहेगा भारी

port of spain trinidad pitch report

वेस्टइंडीज और भारत के बीच रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले बात करते हैं त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल पिच की, जो गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों के भी पक्ष में रहने वाली है. इस मैदान पर गेंद और बल्ले की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. जैसा कि पहले मैच में देखने को मिला था. इस पिच पर यूं तो स्पिनरों का हमेशा से ही बोलबाला रहा है. लेकिन, अगर तेज गेंदबाजों के पास वेरिएशन है तो उन्हें भी विकेट निकालने में मदद मिलेगी.

पहले मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट झटके थे. वहीं स्पिनर को 2 सफलता हासिल हुई थी. कुल मिलाकर, बल्ले और गेंद के बीच एक समान मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि दोनों पक्षों का मध्य क्रम स्पिन से किस तरह डील करता है.

WI vs IND के बीच हुए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड

 WI vs IND ODI head to head

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल 137 एकदिवसीय मैच में हुआ है. जिसमें से टीम इंडिया ने 68 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है. वहीं विंडीज ने भारत को 63 मैचों में धूल चटाई है. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैच टाई रहे हैं. जबकि 4 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है.

ऑल ओवर रिकॉर्ड में तो भारत वेस्टइंडीज से कुछ कदम आगे चल रहा है. लेकिन, अपनी सरजमीं पर कैरेबियन टीम का टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. पहले मैच में भी मेजबान ने इसका सबूत दिया है. ये मैच भले ही निकोलस पूरन की टीम नहीं जीत पाई लेकिन, पॉजिटिव संकेत जरूर दिए हैं.

WI vs IND का दूसरा ODI कब-कहां और कैसे देख सकते हैं

 WI vs IND 2nd ODI live streaming

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले पर दोनों ही टीमों के फैंस की निगाहें गड़ी हुई हैं. भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. आपको बता दें कि पहले वनडे का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी.

WI vs IND की पहले ODI के लिए ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

WI vs IND 2nd ODI Predicted Playing XI

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सौमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.