KL Rahul - Kuldeep Yadav

BAN vs IND: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि 22 दिसम्बर से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। पहले टेस्ट में 188 रन की जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया मेजबानों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। लेकिन टीम प्रबंधन की ओर से एक चौंकाने वाला फैसला किया गया है। जिसके तहत पहले टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग एलेवन से बाहर कर दिया गया है। खुद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अब खुलासा किया है कि आखिर क्यों कुलदीप को मौका नहीं दिया गया है।

Kuldeep Yadav को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर बोले केएल राहुल

IND vs AUS 2020: Kuldeep Yadav Backs Himself Ahead of Day-Night Test, Says Spinners "Difficult to Read" Under Lights

दूसरे टेस्ट मैच में टॉस का सिक्का टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गिरा, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहल बल्लेबाजी करने का फैसल किया। टॉस की प्रक्रिया के दौरान ही भारत के कप्तान केएल राहुल ने खुलासा किया कि कुलदीप यादव को प्लेइंग एलेवन से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह पर जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है। कुलदीप (Kuldeep Yadav) को बाहर करने पर राहुल ने सफाई देते हुए कहा,

“हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप आज प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह उनादकट आ गए हैं. हमारे लिए उन्हें (कुलदीप) बाहर छोड़ने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लेकिन यह उनादकट के लिए एक अवसर है। ईमानदारी से कहूं तो सतह को देखकर समझ नहीं आ रहा है कि इसे क्या बनाया जाए।

पिच पर थोड़ी घास जरूरी है, लेकिन आमतौर पर यहां बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। यहां आम तौर पर कुछ उछाल होता है और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को कुछ मदद मिलती है। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन हमें यकीन नहीं है कि इस पिच से क्या उम्मीद की जाए।”

यह भी पढ़ें – “दुनिया की सबसे घटिया क्रिकेट बोर्ड है”, मैच विनर कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से किया बाहर, तो BCCI पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल