बेस्ट फिनिशर

कौन सा क्रिकेटर है दुनिया का बेस्ट फिनिशर, किसे मिलना चाहिए यह ताज. यह बहस का मसला है हालांकि समय-समय पर इस मुद्दे को उछाला जाता है. बेस्ट फिनिशर की बात हो तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. हालांकि इस होड़ में और भी कई दिग्गज हैं. इस बार यह मुद्दा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने उछाला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने वॉन से पूछा कि वनडे के बेस्ट फिनिशर कौन है? फैन ने पूछा कि माइकल बेवन और एमएस धोनी में से आप अपनी टीम में बेस्ट फिनिशर के तौर पर किसे चुनते ? वॉन ने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा, धोनी. साथ ही लिखा कि इसमें दिमाग लगाने की जरूरत ही नहीं.

महेंद्र सिंह धोनी और माइकल बेवन में इस खिलाड़ी को वनडे के बेस्ट फिनिशर मानते हैं माइकल वॉन, स्वयं किया खुलासा

बता दें, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 318 मैचों के 272 पारियों में 51.38 की औसत से 9967 रन बनाये है. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 88.41 का रहा है वहीं माइकल बेबन की बात करें तो उन्होंने 232 मैचों के 196 पारियों में 53.17 की औसत से 6912 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 74.16 का रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी और माइकल बेवन में इस खिलाड़ी को वनडे के बेस्ट फिनिशर मानते हैं माइकल वॉन, स्वयं किया खुलासा

दरअसल, माइकल वॉन अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर #AskVaughan से फैन्स से सवाल पूछते रहते हैं. इसी क्रम में उनसे ये सवाल पूछा गया. महेंद्र सिंह धोनी और माइकल बेवन में इस खिलाड़ी को वनडे के बेस्ट फिनिशर मानते हैं माइकल वॉन, स्वयं किया खुलासा

वॉन के इस ट्वीट पर फैन्स के बीच ये बहस भी छिड़ गई कि यदि धोनी 4 नंबर पर बैटिंग करने आते तो उनके 3 से 4 हजार रन और होते और आज वो वनडे में कम से कम 14 हजार रन बना चुके होते. धोनी अपने करियर में अब तक सिर्फ 27 मैचों में 4 नंबर पर बैटिंग करने उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने 95 के स्ट्राइक रेट और 56 के औसत से कुल 1230 रन बनाए हैं. इसमें 109* रन की सेन्चुरी भी शामिल है. महेंद्र सिंह धोनी और माइकल बेवन में इस खिलाड़ी को वनडे के बेस्ट फिनिशर मानते हैं माइकल वॉन, स्वयं किया खुलासा

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,