ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंचने के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कई बड़े झटके लगे। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने अपना नाम आईपीएल 2020 से वापस लिया। उसके कुछ ही दिनों बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पारिवारिक कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में अब चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन आसान नहीं होने वाला है। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन विकल्पों के बारे में बताते हैं, जो कैश रिच लीग के 13वें सीजन में भज्जी और रैना की जगह ले सकते हैं।

हरभजन सिंह की जगह ले सकते हैं पीयूष चावला

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है। यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के इस सीजन में यकीनन स्पिन गेंदबाज भज्जी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी के पास क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों का विकल्प मौजूद हैं।

आईपीएल 2020 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला को 6 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। अब जबकि हरभजन सिंह स्क्वाड में नहीं है, तो चावला स्पिन डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर सकते हैं। कलाई के इस स्पिन ने अब तक आईपीएल में 157 मैचों में 7.82 की इकोनॉमी के साथ 150 विकेट चटकाए हैं। अनुभवी स्पिनर टीम में हरभजन सिंह की जगह ले सकता है।

सुरेश रैना की जगह ले सकते हैं अंबाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान व बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि कोई भी ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं है, जो टीम में रैना की कमी की भरपाई कर सके। लेकिन अब सवाल उठता है कि आईपीएल 2020 में चेन्नई में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा?

चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। अब ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना की जगह नंबर-3 पर अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू को मैदान पर भेज सकते हैं। रायडू ने अब तक खेले गए 147 मैचों में 126.0 की स्ट्राइक रेट के साथ 3300 रन बनाए हैं।

बताते चलें, आईपीएल 2020 में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इस सीजन में चेन्नई के लिए कुछ भी आसान नहीं होगा, लेकिन उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान है, जो किसी भी अनहोनी को होनी करने की काबिलियत रखते हैं। परिणामस्वरूप इस बार भी चेन्नई की टीम खिताब जीतने की दावेदारी पेश कर सकती है।