2, दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से पहले दीपिका पादुकोण के एमएस धोनी के साथ भी अफेयर के किस्से बहुत मशहूर हुए थे. लेकिन युवराज के आने के बाद दीपिका ने धोनी से दूरी बना ली थी. युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, दोनों के का रिलेशनशिप बहुत सुर्खियों में रहा था.
दिसंबर 2007 में पहली बार युवराज को चियर करने जब दीपिका जयपुर के स्टेडियम में पहुंची तो दोनों के किस्से मीडिया में भी सामने आए। खबरें ये तक आईं कि दीपिका और युवराज सगाई करने वाले हैं. हालांकि दीपिका ने ऐसी खबरों को महज एक अफवाह बताया था. लेकिन दोनों की नजदीकियां दीपिका के 22वें जन्मदिन पर फिर देखने को मिलीं.
जब दोनों को सिडनी में मैच के बाद डिनर करते हुए स्पॉट किया गया. लेकिन यह रिलेशनशिप ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिका पाया. इसके बाद 2016 में युवराज सिंह की बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से साथ शादी हो गई. हाल ही में 14 नवंबर को दीपिका पादुकोण भी अभिनेता रणवीर सिंह से शादी के बंधन में बंध गई हैं.