44.5 ओवर में मैदान पर हुआ कुछ ऐसा कि खुद कप्तान विराट कोहली को करनी पड़ी गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है,  इस रोमांचक मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मेजबान टीम मात्र 172 रनों पर ही सिमट गयी।

भारत की तरफ से सबसे अधिक रन पुजारा ने बनाये,जिन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रिद्धिमान साह ने 29, रवीन्द्र जडेजा ने 22 और मोहम्मद शमी ने 24 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ मेहमान श्रीलंका टीम ने अपनी पारी में 45.4 ओवर के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिये है।

जब कोहली ने संभाली गेंदबाजी की कमान

44.5 ओवर में मैदान पर हुआ कुछ ऐसा कि खुद कप्तान विराट कोहली को करनी पड़ी गेंदबाजी

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना सामने देखने को मिली,जब गेंदबाजी की कमान खुद कप्तान विराट कोहली ने अपने हाथ में ले ली।

हुआ यूं कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के 45वें ओवर के गेंदबाजी के दौरान अचानक उनके पैर में क्रैंप आ गया।

44.5 ओवर में मैदान पर हुआ कुछ ऐसा कि खुद कप्तान विराट कोहली को करनी पड़ी गेंदबाजी

जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर अपने बीच ओवर की गेंदबाजी में पवेलियन की ओर रूख करना पड़ा और फिजियो के साथ बाहर चले गए। उनके ओवर की बची एक गेंद को करने के लिए खुद कप्तान कोहली ने करने का फैसला किया और उन्होंने यह गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज डिकवेला को की। हालांकि कोहली द्वारा फेंकी गयी फुलटाॅस गेंद को बल्लेबाज ने कवर्स पर खेला,इसके बावजूद वह रन बनाने में कामयाब नहीं रह सके।

जानें टेस्ट क्रिकेट में कोहली का गेंदबाजी रिकाॅर्ड

44.5 ओवर में मैदान पर हुआ कुछ ऐसा कि खुद कप्तान विराट कोहली को करनी पड़ी गेंदबाजी

अगर अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर में विराट कोहली के गेंदबाजी रिकाॅर्ड को देखा जाए तो विराट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 61 टेस्ट मैच खेलकर 25.1 ओवर की गेंदबाजी डाली। अपने द्वारा कराई गयी इस गेंदबाजी में 2.78 के औसत से कुल 70 रन दिए। हालांकि दुर्भाग्यावश टेस्ट में उनको अभी तक विकेट नहीं मिल सका, फिर भी उन्होंने 2 मेडन ओवर फेंकी।

दो साल पहले की थी गेंदबाजी

44.5 ओवर में मैदान पर हुआ कुछ ऐसा कि खुद कप्तान विराट कोहली को करनी पड़ी गेंदबाजी

कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ की गयी गेंदबाजी से पहले आखिरी बार साल 2015 में साउथ अफ्रीक के खिलाफ दिल्ली के क्रिकेट स्टेडियम में की थी। 3 दिंसबर,2015 से शुरू हुये इस टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने एक ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने सधी हुयी गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को मात्र एक रन दिए थे। तब से अब जाकर उन्होंने 2 साल के लम्बे गैप के बाद गेंदबाजी की कमान संभाली थी।