ना बल्लेबाजी, ना गेंदबाजी, फिर भी मिला मैन ऑफ द मैच
साल 1986 में शारजाह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ गस लोगी को बिना गेंदबाजी और बल्लेबाजी किए ही मैन ऑफ द मैच (Man of the match) दिया गया. क्योंकि उन्होंने तीन कैच लिए और दो रन आउट हुए. वहीं अगर उस मैच की बात की जाए तो कर्टनी वॉल्श ने चार विकेट लिए जबकि सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स ने अर्धशतक लगाया.
फिर भी गस लोगी को उनके क्षेत्ररक्षण प्रयासों के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. ऐसे कई मौके आए हैं जब क्षेत्ररक्षकों को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. लेकिन यह इकलौता उदाहरण था जब खिलाड़ी को बल्ले और गेंद से बिना किसी योगदान के मैन ऑफ द मैच के मौके से नवाजा गया