WEATHER REPORT, KXIPvsRR: इस मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल? जाने मौसम का हाल

आईपीएल 2020 का 9वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. इस मैच में जहाँ एक तरफ केएल राहुल होंगे तो वहीं दूसरी तरफ युवा संजू सैमसन. इसी कारण फैंस नहीं चाहेंगे कि इस मैच में बारिश अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए.

क्योंकि मैच के दौरान बारिश होने की वजह से मैच का मजा खत्म हो जाता है. 27 सितंबर रविवार को आईपीएल 2020 में पंजाब के शेर राजस्थान के रजवाड़ों से भिड़ेंगे. इस मैच में मौसम का क्या हाल रहेगा. यही हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में बताएंगे.

पंजाब और राजस्थान के मैच में बारिस नहीं बनेगी बाधा

WEATHER REPORT, KXIPvsRR: इस मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल? जाने मौसम का हाल

पंजाब और राजस्थान के मैच में बारिश की संभावना बात करें तो इस मामले में फैंस के लिए खुशखबरी हैं क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए निश्चित रूप से यह करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए काफी ख़ुशी की खबर है.

फैंस को इस मैच में दोनों टीमों के मिलाकर पूरे 40 ओवर देखने को मिलेंगे. क्रिकेटर से लेकर फैंस तक कभी नहीं चाहते हैं कि मैच के दौरान बारिश हो और जिस तरह के आकड़े मौसम विभाग के सामने आ रहे हैं उसे देखकर ये तय है कि 27 सितंबर को शारजाह में बारिश नहीं होगी.

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

WEATHER REPORT, KXIPvsRR: इस मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल? जाने मौसम का हाल

आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. 27 सितंबर को शारजाह का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तापमान 38 डिग्री से 27 डिग्री तक रहेगा.  हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी.

लेकिन इस मैच में भी खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी परेशान करेगी, क्योंकि ह्यूमिडिटी 51 प्रतिशत रहने वाली है. हालांकि खिलाड़ियों ने अब तक इस माहौल में खेलने के लिए अब तक खुद को तैयार कर लिया होगा.

संजू सैमसन और केएल राहुल दिखायेंगे अपनी फॉर्म

WEATHER REPORT, KXIPvsRR: इस मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल? जाने मौसम का हाल

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में संजू सैमसन और केएल राहुल अपनी शानदार फार्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी.  दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेली थी. जबकि संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ इसी मैदान पर 32 गेंदों में 74 रनों की अद्भुद पारी खेली थी. मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

WEATHER REPORT, KXIPvsRR: इस मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल? जाने मौसम का हाल

किंग्स इलेवन पंजाब :- लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन.

राजस्थान रॉयल्स :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाये, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरूण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.