दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान रासी वान डर दुसेन ने कहा जीत के साथ हमने दिया मजबूत संदेश

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जब टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही थी. उस समय भारतीय टीम को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज के आखिरी मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीत लिया और सीरीज को बराबर कर दिया. अफ्रीका के उपकप्तान रासी वान डर दुसेन ने अपनी टीम के प्रदर्शन को अच्छा बताया.

दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान ने की टीम की तारीफ 

दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान रासी वान डर दुसेन ने कहा जीत के साथ हमने दिया मजबूत संदेश

बैंगलोर में भारतीय टीम को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान रासी वान डर दुसेन ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि

” हम यहाँ पर मात्र जीत की ही सोच लेकर आये थे. जिससे हम एक मजबूत संदेश दे सके. कप्तान ने आगे आकर टीम की आगुवाई की. उन्होंने हमारे सामने बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था जिससे हम दवाब में आ जाये.” 

उन्होंने आगे कहा कि

” क्विंटन डी कॉक के विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, वो यहाँ पर पहले भी काफी खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम को एक भी मौका नहीं दिया. टेम्बा टीम में आये हैं और पिछले दो मैच वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.” 

टेम्बा बावुमा के प्रदर्शन से खुश है दक्षिण अफ्रीका की टीम 

दक्षिण अफ्रीका

टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ ही पर्दापण करने वाले टेम्बा बावुमा की तारीफ करते हुए रासी वान डर दुसेन ने कहा कि

” उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत क्रिकेट खेली है तो इस स्तर पर खेलना उनके लिए कोई नयी बात नहीं है. पिछले एक-दो सालो में उन्होंने सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में बहुत सुधार किया है. जिसमें टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट शामिल हैं.” 

अब तक दक्षिण अफ्रीका के इस युवा टीम ने बताया है की बोर्ड और चयनकर्तायों द्वारा किया गया फैसला पूरी तरह से गलत नहीं है.

टेस्ट सीरीज पर ध्यान लगाएंगी दोनों टीमें  

दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान रासी वान डर दुसेन ने कहा जीत के साथ हमने दिया मजबूत संदेश

इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज होनी है. जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से होना है. अफ्रीका के टेस्ट टीम में कई सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जो इस टीम को और ज्यादा खतरनाक बना देते हैं. टेस्ट सीरीज बहुत ज्यादा रोमांचक होने वाली है.