निर्णायक टी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी उपकप्तान को खल रही है टीम में इस खिलाड़ी की कमी

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा. जिसके बाद बदलाव के रूप में टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका की ये युवा टीम भारतीय दौरे पर है. जहाँ पर अब वो तीसरे टी20 मैच में जब भारतीय टीम के खिलाफ उतरेंगे तो सीरीज बराबर करने का प्रयास करेंगे और खुद को बेहतर करना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम है युवा खिलाड़ियों से भरी हुई 

दक्षिण अफ्रीका
Image @ BCCI

इस दौरे पर पहले धर्मशाला में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. जबकि मोहाली में भारतीय टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. अब बैंगलोर में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का प्रयास करेगी. तीसरे मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के उपकप्तान रासी वान डेर डुसेन ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि

” हमारी टीम युवा है लेकिन हम यहां पारंपरिक दक्षिण अफ्रीकी तरीके का क्रिकेट खेलने आये हैं. अपनी तरफ से अच्छा खेलने की पूरी कोशिश करेंगे. टीम में युवा खिलाड़ी है लेकिन हम दबकर नहीं खेलने वाले हैं. हमारी यही कोशिश होगी. हमको यह नहीं पता होता है कि नतीजा हमारे पक्ष में रहेगा या नहीं.”

विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिग्गज बल्लेबाज बताया

निर्णायक टी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी उपकप्तान को खल रही है टीम में इस खिलाड़ी की कमी

अफ्रीका के उपकप्तान ने भारतीय टीम की शीर्षक्रम के बल्लेबाजो की तारीफ करते हुए कहा कि

“हमें पता है यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. हम उनकी चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं. वे शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन टी20 बल्लेबाजों में शामिल हैं. विराट और रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इस समय दो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि

” युवा गेंदबाजों के लिए यहां आना और ऐसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण है. लेकिन मैंने जैसा कहा, हमें चुनौती के बारे में पता है, अगर हम जीतना चाहते है तो ऐसे बल्लेबाजों से निपटना होगा.” 

इस दिग्गज की कमी खल रही दक्षिण अफ्रीका को 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

टी20 फोर्मेट में शानदार लेग स्पिनर इमरान ताहिर की कमी टीम को खल रही है. ये बताते हुए रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि

” इमरान हमारे बड़े खिलाड़ी है. उन्होंने एकदिवसीय से संन्यास लिया है जिससे टी-20 क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे सके. हम जानते हैं कि वे हमारे बड़े हथियार हैं.”