VIDEO: भारतीय महिला टीम के आगे नीरज चोपड़ा ने सिखाया सिर, विश्व कप जिताने वाली खिलाड़ियों के साथ अंदाज में दी बधाई
VIDEO: भारतीय महिला टीम के आगे नीरज चोपड़ा ने सिखाया सिर, विश्व कप जिताने वाली खिलाड़ियों के साथ अंदाज में दी बधाई

आईसीसी महिला अंडर 19 T20 वर्ल्डकप का फ़ाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 29 जनवरी रविवार को Potchefstroom में खेला गया. जिसमें शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया और विश्वकप अपने नाम कर लिया. ऐसे में अब इस खिताबी जीत का जश्न पूरे भारत में धूम धाम से मनाया जा रहा है. वहीं ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारतीय टीम को झुककर सलाम किया है. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Team India ने जीता महिला अंडर 19 विश्वकप

INDW vs ENGW Final 2023

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में महिला अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ.

इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 17.1 ओवर में ही 68 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. 69 रनों का साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट और 6 ओवर शेष रहते हुई ही यह टारगेट हासिल कर लिया. जिसके बाद अब इस युवा टीम की पूरे विश्व में सरहाना की जा रही है. वहीं टोक्यो ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भी सर झुका कर पूरी टीम को सम्मान दिया.

Neeraj Chopra ने भारतीय महिला टीम के आगे झुकाया सर

Neeraj Chopra

2020 के टोक्यो ओलंपिक में भारत का सर गर्व से ऊचा करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने महिला क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने के बाद उनके सम्मान में खुद अपना सर झुकाया है. दरअसल, नीरज ने फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ मुलाकात की थी और उनका इस बड़े मैच से पहले हौसला आवज़ाई किया था.

वहीं ऐसे में मैच जीतने के बाद भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मैदान में आए और उन्होंने आते के साथ ही सर झुका कर टीम को मुबारकबाद दी और उनका सम्मान किया. इसके बाद वह एक-एक करके सभी खिलाडियों से मिले. जिसके बाद कप्तान शेफाली वर्मा ने उनके साथ ट्रॉफी शेयर की. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़े: ‘बिहारी’ होने की सजा भुगत रहा है ये क्रिकेटर, हार्दिक पांड्या नहीं दे रहे भाव, शुरू होने से पहले ही खत्म होगा करियर