इस दिग्गज ने किया खुलासा पहले से ही तय था शिखर धवन का इस मैच में शतक, इस दिग्गज ने की थी भविष्यवाणी
photo credit : Getty images

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम , श्रीलंका में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टेस्ट टीम के नियमित ओपनर लोकेश राहुल और मुरली विजय चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट में ओपनिंग नही कर सके. उनके स्थान पर भारतीय वनडे टीम के ओपनर शिहर धवन और फर्स्ट क्लास क्रिक्केट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिनव मुकुंद को मौका दिया गया. हलाकि सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक नही टिकी और अभिनव मुकुंद 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. उन्हें नुवान प्रदीप ने डिकवेला के हाथों कच कराया.

धवन हुए शिखर पर काबिज-

इस दिग्गज ने किया खुलासा पहले से ही तय था शिखर धवन का इस मैच में शतक, इस दिग्गज ने की थी भविष्यवाणी
Getty Images

मुरली विजय के स्थान पर टेस्ट टीम में शामिल किए गये शिखर धवन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन शतक ठोका. और आलोचकों कोप करार जवाब दिया. जो उनके टेस्ट क्रिकेट कौशल पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने  चौका मारकर 110 गेदों में अपना शतक पूरा किया.

शिखर धवन ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  अपने टेस्ट कैरियर की शुरुवात की थी. तब उन्होंने अपने पर्दार्पण मैच में ही धमाकेदार शतक मारा था. वो दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पर्दार्पण मैच में इतनी तेज शतक लगाया हो.

मैंने तो पहले ही बोला था-

https://twitter.com/abhishkpandey29/status/890117890015465472

शिखर धवन को टेस्ट टीम में शामिल नही किए गया था. लेकिन मुरली विजय चयन के दो दिनों बाद ही अनफिट हो गये. जिस कारण शिखर धवन को मौका दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी उनका अंतिम ग्यारह में चयन मुश्किल लग रहा था. लेकिन उन्होंने न सिर्फ शानदार शतक ठोका बल्कि ताबड़तोड़ 190 रनों की पारी खेली. जब शिखर धवन  शतक लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तब कोहली और रवि शास्त्री खिलाड़ी दीर्घा पर खड़े होकर ताली बजा रहे थे. जिसमे रवि शास्त्री विराट से कहते दिखे कि मैंने पहले ही कहा था कि इसे शामिल करो शतक मारेगा.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...