Wasim Jaffer

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर सब कुछ रुक सा गया है। ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन है और क्रिकेट के गलियारे भारत में सूने हैं। मगर इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी मजेदार चीजें देखने को मिल रही हैं। Wasim Jaffer का ट्विटर हैंडिल तो मानो फनी वीडियोज व उनके सटीक जवाबों से भरा पड़ा है। इसी क्रम में जाफर ने एक और मजेदार वीडियो द्वारा ये बताया है कि लॉकडाउन और मानसून के बाद भारत में क्या होने वाला है क्रिकेट का हाल।

Wasim Jaffer ने बताया क्या होगा क्रिकेट का हाल

कोरोना वायरस के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो सफलतापूर्वक बहाल हो गया है, लेकिन भारत का घरेलू क्रिकेट एक बार फिर कोविड-19 की चपेट में आ गया है। घरेलू क्रिकेट को कोरोना वायरस के चलते बड़ी चोट पहुंची है। मान लेते हैं कि घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए मशक्कत कर रहे होंगे, लेकिन सोचने वाली बात है कि लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहने के चलते जब वह मैदान पर वापसी करेंगे, तो उन्हें फॉर्म संबंधी कई समस्याओं का सामना करना होगा।

तमाम खेल प्रेमी यह अच्छी तरह जानते और समझते हैं कि बिना मैच प्रैक्टिस के खिलाड़ियों की क्या हालत हो सकती है। इसी बात को लेकर Wasim Jaffer ने एक मजाकिया पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिखाया है कि फुल टॉस बॉल को ना तो बल्लेबाज सही तरह से हिट कर पाया और ना ही फील्डर उसे लपक पाया। बस वसीम जाफर ने कोरोना काल में इसी संदर्भ का मजाक बनाया है कि भाई लोगों मॉनसून और लॉकडाउन के बाद जवान क्रिकेट की हालात भी वेटरन जैसी हो जाएगी। बता दें, ये किसी देश के क्लब क्रिकेट का वीडियो है, जिसमें वेटरन शौकिया क्रिकेटर खेल रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते घरेलू क्रिकेट प्रभावित

wasim jaffer

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा कर रखा हुआ है। रोजाना लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं हजारों की संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं। इन सबके बीच भारत के घरेलू क्रिकेट को खासा नुकसान पहुंचा है। पिछले साल रणजी ट्रॉफी के रद्द होने के बाद विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली को इस साल आयोजित किया गया। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि घरेलू क्रिकेटर्स को आने वाले समय में प्रैक्टिस ना मिलने के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।