“IPL में खेलने वालों को टीम इंडिया में जगह ही नहीं देनी चाहिए”, Wasim Jaffer ने बड़े खिलाड़ियों पर कसा तंज, दे डाला ऐसा बयान∼
पिछले काफी समय से आईसीसी इंवेट्स में टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही है। वहीं, इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने चयनकर्ताओं को खास सलाह दी हैं। उनके अनुसार आईपीएल के किसी एक सीजन के प्रर्दशन के आधार पर ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए। ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें एक ही मैच के बाद ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि ऐसे भी कई स्टार है जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते है और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते है। लेकिन कुछ समय बाद ही अच्छा नहीं खेल पाने की वजह से एक झटके में टीम से बाहर हो जाते है।
Wasim Jaffer ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर सेलेक्टर्स को दी खास सलाह

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईसीसी इंवेट्स में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर सेलेक्टर्स को खास सलाह दी है। उन्होंने अपनी राय देते हुए हाल ही में एक ट्वीट किया हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,
“सेलेक्टर्स को उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए जो बस आईपीएल में ही अच्छा खेलते हैं। उनको सब खेलों में लगातार 2,3 सीजन अच्छा खेलने दीजिए और उन्हें तैयार होने दो। उसके बाद ही उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए। यही कारण है जिसकी वजह से सेलेक्शन को लेकर इतनी दुविधा रहती है। इंडिया की कैप किसी को भी आसानी से नहीं मिलनी चाहिए। हर खिलाड़ी को इसे कमाना चाहिए।”
बीसीसीआई ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) में भारतीय टीम को इंग्लैड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का खामियाजा सभी के लिए मंहगा पड़ा था। वहीं, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। ऐसे में अगले साल में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अभी से योजना पर काम होने लगा है। लिहाजा, टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के प्रर्दशन पर BCCI की पैनी नज़र रहेगी। खिलाड़ियों के सालभर प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया में जगह मिलेगी।
बांग्लादेश दौरे के बाद केएल राहुल ने फिर की BCCI से आराम की मांग, अब सीधा IPL 2023 में आएंगे नजर?|