भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योकि जाफर के नाम घरेलू क्रिकेट कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. इसी कड़ी में अब जाफर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
दरअसल, ईरानी ट्रॉफी 2018 में शेष भारत और विदर्भ के बीच खेले जा रहे मैच में जाफर 179 रन बनाकर खेल रहे हैं. अपनी पारी में जाफर ने जैसे ही 176 रन बनाए, वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने 18000 से ज्यादा रन बनाया हो.
Wasim Jaffer completes 18000 First-class runs during the @paytm #IraniCup #ROIvVID pic.twitter.com/MEsmrUkcjZ
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 15, 2018
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर 25,834 रनों के साथ पहले पर हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 25, 396 रनों के साथ दुसरे स्थान पर हैं. फिर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्षमण और विजय हज़ारे का नंबर आता है जिन्होंने क्रमशः 23794, 19730, 18740 रन बनाए हैं. अब इसी लिस्ट में 18002* रनों के साथ वसीम जाफर भी जा शामिल हो गए है.
इस पारी में शतक बनाने के साथ ही जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 53 शतक पूरे कर लिए है. शायद वो इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर लें. क्योकि अब महज कुछ कदम ही जाफर अपने दोहरे शतक से दूर हैं. बता दें, इससे पहले उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम विदर्भ को रणजी ट्रॉफी में भी विजेता बनाया था.
अपना 12वां ईरानी कप (ज्यादातर मुंबई के लिए) खेल रहे जाफर के नाम 1000 से ज्यादा रन हैं. ईरानी कप में यह लगातार छठी बार है जब जाफर ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया.