वाशिंगटन सुंदर-इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर  (Washington Sundar ) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी से सभी का दिल जीत लिया है. हालांकि शतक लगाने से भले ही सुंदर 4 रन से चूक गए लेकिन 7वें विकेट के निचले क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है.

वाशिंगटन सुंदर पारी से प्रभावित हुई बहन शैलजा

वाशिंगटन सुंदर

सुंदर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने से चूके थे, और इंग्लिश टीम के खिलाफ अब तक 2 बार सेंचुरी लगाने से चूक गए हैं. चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने 60 रन से आगे खेलना शुरू किया और अक्षर पटेल ने उनका साथ भी दिया.

हालांकि वाशिंगटन सुंदर की सेंचुरी से पहले अक्षर 43 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और सिराज (Siraj) भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऐसे में 96 रन बनाकर सुंदर नाबाद रहे. उनकी इस शानदार पारी की तारीफ बहन शैलजा सुंदर (Shailaja Sundar) ने भी किया है.

भाई वाशिंगटन सुंदर की पारी को लेकर बहन साझा किया ऐसा पोस्ट

वाशिंगटन सुंदर-बहन

दरअसल ऑलराउंडर की बहन ने अपने भाई की इस जबरदस्त पारी को लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें सुंदर नाबाद पवेलियन की तरफ लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए एक शानदार कैप्शन भी दिया है.

sunder

वाशिंगटन सुंदर (Washington sister) की बहन शैलजा सुंदर ने तस्वीर के कैप्शन में भाई के पारी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘आज आप फिर प्रतिभाशाली साबित हुए हैं’.

वाशिंगटन सुंदर-पंत और अक्षर की पारी की बदौलत भारत ने ली 160 रन की लीड

वाशिंगटन सुंदर

टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ऐसे वक्त में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, जब भारतीय टीम (Indian team) के शीर्ष 6 बल्लेबाजों पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में पंत और सुंदर के बीच 113 रन की हुई साझेदारी भारत के लिए संजीवनी बूटी साबित हुई.

पंत के आउट होने के बाद अक्षर वाशिंगटन सुंदर नाबाद रहे. तीसरे दिन पारी की अच्छी शुरूआत की, और सुंदर शतक के करीब पहुंच गए. लेकिन अक्षर (Axar) का विकेट का पतन होने  के बाद कोई भी सुंदर का साथ नहीं दे सका और उन्हें 96 रन पर नाबाद लौटना पड़ा. पंत (Pant) और सुंदर और अक्षर की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 160 रन की लीड ली है.