Sachin Tendulkar with Taj Hotel Waiter

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज है। उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के करीब पहुँचने के बारे में भी कोई खिलाड़ी सोच नहीं सकता है, इसीलिए सचिन को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है। उनसे प्रभावित होने के बाद करोड़ों युवाओं ने क्रिकेट को अपनी जिंदगी का आधार बनाया और सफलता भी प्राप्त की।

सचिन (Sachin Tendulkar) की बल्लेबाजी को विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज बड़ी बारीकी से देखा करते थे और सभी को उनकी हर एक चीज परफेक्ट नजर आती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं सचिन की बल्लेबाजी में खामी एक वेटर ने निकाली थी, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

Sachin Tendulkar को ताज होटल के वेटर ने दी थी टिप्स

Sachin Tendulkar invests in Tiger Global-backed used cars platform Spinny | Mint

ये किस्सा तकरीबन 20 साल पुराना है, उस समय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का करियर उफान पर था और वो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की खटिया खड़ी कर देते थे। चेन्नई में टेस्ट मैच खेलने पहुंचे सचिन तेंदुलकर ताज कोरोमंडल होटल में ठहरे हुए थे, इस दौरान सचिन के पास एक वेटर आया और उसने सचिन को उनकी बल्लेबाजी की खामी के बारे में बताया। सचिन ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा,

“चेन्नई में मैं एक होटल में ठहरा हुआ था, मैंने कॉफी मँगवाई। वेटर कमरे में आया और उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे क्रिकेट के बारे में कुछ बातचीत करना चाहता है, उसने मुझसे पूछा क्या ये ठीक रहेगा।? मैंने उसे कहा हां आप बोलिए क्या बोलना है।”

Sachin Tendulkar की वीडियो रीवाइन्ड कर देखता था वेटर

Waiter who met Sachin Tendulkar

इसके आगे सचिन तेंदुलकर ने कहा कि गुरु प्रसाद नाम के वेटर ने उनकी वो बड़ी गलती बताई जो कोई और नहीं बता पाया था। सचिन ने बताया कि प्रसाद ने उन्हें एल्बो गार्ड को लेकर एक रोचक बात बताई थी। उन्होंने कहा,

“उसने मुझसे कहा था कि जब आप आर्म गार्ड पहनते है तो आपके बल्ले का स्विंग बदल जाता है। वेटर ने मुझे कहा था कि वो मेरा फैन है और वो मेरी बल्लेबाजी की वीडियो रीवाइन्ड करके देखता है। उसके इस सुझाव के बाद मैंने अपना आर्म गार्ड अलग तरीके से डिजाइन करवाया था।”