वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल 2020 के इस विदेशी खिलाड़ी को बताया कामचोर और चीयरलीडर

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का समापन होने ने बाद अब कई क्रिकेट दिग्गज और एक्सपर्ट इस सीजन के हीरो और जीरो खिलाड़ियों पर अपनी राय फैंस के सामने रख रहे हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक वीडियो के जरिए आईपीएल 2020 फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में फैंस से अपनी राय साझा की है. इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इस खिलाड़ी को चीयरलीडर बता दिया.

सहवाग ने मैक्सवेल को कहा चीयरलीडर

Virender Sehwag launches own sportswear, sports equipment line 'VS' | Business Standard News

पूर्व भारतीय दिगग्ज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अपने समय एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में देखा जाता था. तो वहीं आजकल वो अपने बातों और अपने ट्वीट की वजह से चर्चित रहते हैं. उन्होंने इस समय सोशल मीडिया पर अपनी धौल बना रखी हैं.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मौजूद अपने वीडियो चेनल वीरू की बैठक में बताते हुए ये कहा कि

 “ये 10 करोड़ का चीयरलीडर किंग्स इलेवन पंजाब को बहुत भारी पड़ गया. पिछले कुछ सीजन में मैक्सवेल का रेकॉर्ड कामचोरी करने का रहा है और इस सीजन में उन्होंने इसका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.”

केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के धाकड़ बल्लेबाज के नाम से चर्चित ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 15.42 की औसत से महज 108 रन बनाए. वो पूरे सीजन में भी छक्का नहीं लगा सके.

वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपनी वीडियो

Virender Sehwag Slams Kedar Jadhav After CSK's Loss Against KKR

सहवाग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीरू की बैठक में आईपीएल-2020 के पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए नजर आए. जिनके नाम बड़े और रकम बड़ी, लेकिन दर्शन छोटे. उन्होंने इस वीडियो में कई और बाते भी कही.

https://www.facebook.com/watch/?v=488891198738624

स्टेन को बताया देशी कट्टा

Virender Sehwag lashes out at BCCI, Ravi Shastri after Rohit Sharma turns up to play

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने इस वीडियो सेशन में जब भी आते हैं, तो वो किसी भी खिलाड़ी को नहीं छोड़ते है फिर चाहे वो बड़ा हो या फिर छोटा. वहीं अब इस बार उन्होंने मैक्सवेल ही नहीं डेल स्टेन को भी देशी कट्टा कह दिया. सहवाग ने अपने वीडियो में कहा कि

“स्टेन गन से पहले दुनिया डरती थी लेकिन इस इंडियन प्रीमियर लीग में देशी कट्टा आ गया. इनको मार खाता देख आँखों पर भरोसा नहीं हुआ लेकिन एक बात तो तय हो गई कि कट्टे को मार्केट में खरीदने वाला अब कोई नहीं मिलेगा.”

सहवाग ने अपने फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में एरोन फिंच और शेन वाटसन को भी रखा. साथ ही उन्होंने केकेआर के आंद्रे रसेल को भी फ्लॉप खिलाड़ी बताया. इन खिलाड़ियों की ख़राब फॉर्म इनकी टीमों को भारी पड़ी और वो आईपीएल 2020 की विजेता नहीं बन पाई.