कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टीम का साथ छोड़ इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं? यह मुद्दा क्रिकेट जगत में बहस का मुद्दा बन गया है. क्रिकेट के जानकार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कोहली के इस फैसले की आलोचना कर रहा है तो वहीं कुछ विराट का समर्थन भी कर रहे हैं. अभी विराट के समर्थन में एक और खिलाड़ी उतर पड़ा है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने शुक्रवार को कहा कि “सरे के लिए खेलने के लिए विराट कोहली का फैसला इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का सम्मान बढ़ाएगा. उन्होंने आगे कहा कि “यह बहुत अच्छा है कि वह सरे के लिए इंग्लैंड में खेलेंगे. इससे प्रतिस्पर्धा और भी मजबूत हो जाएगी.”
कोहली के समर्थन में उतरा यह इंग्लिश क्रिकेटर, बताया- क्यों खेलना चाहिए काउंटी क्रिकेटबता दें, भारतीय कप्तान के अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट न खेलने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी में काउंटी क्रिकेट के लिए खेलने वाले है इस कारण वो इस मैच में नहीं खेलेंगे.

अपना दूसरा आईपीएल सत्र खेलने वाले वोक्स ने कहा, “उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अच्छा अनुभव रहा है. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारत में क्रिकेट खेलने से उत्साही हैं. जाहिर है कि हम इस गर्मी में इंग्लैंड में उनके खिलाफ कुछ अच्छी चुनौतियों की उम्मीद करते हैं.”भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी-20 खेलेगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार फिर आईपीएल में खराब प्रदर्शन किया है और अभी 10 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें नंबर पर बनी हुई है और अब लगभग प्लेऑफ से भी बाहर हो गयी है. तो अगर क्रिस वोक्स की बात करें तो उन्हें इस बार 7 करोड़ 40 लाख में खरीदा गया था और अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 8 विकेट लिए है.

कोहली के समर्थन में उतरा यह इंग्लिश क्रिकेटर, बताया- क्यों खेलना चाहिए काउंटी क्रिकेट

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भी कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि “यह एक अच्छा फैसला है. इससे कोहली को परिस्थितियों को भांपने और उनके साथ तालमेल बैठाने का वक्त मिलेगा. इंग्लैंड में पिछला दौरा उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. तो ऐसे में काउंटी का यह साथ उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. वह वहां पहले जाना चाहते हैं, तो एक अच्छी बात है.”

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,