Virat kohli Chants in IND vs SL Bangalore

इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बैंगलोर से अनोखा रिश्ता है। विराट कोहली भले ही आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की कप्तानी छोड़ चुके हैं। लेकिन फैंस के बीच उनके दीवानेपन में कोई कमी नहीं आई है, वहीं विराट कोहली के दिल में भी बैंगलोर के फैंस के लिए खास जगह है।

इसकी झलक भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट में देखी गई। इस मैच में दर्शकों को आने की इजाजत मिली तो मैदान में एक भी कुर्सी खाली नहीं रही। स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक मैच के बीच कोहली-कोहली का जाप करता हुआ नजर आया।

Virat Kohli ने फैंस के लिए दिखाया प्यार

Virat Kohli

बैंगलोर में जारी भारत बनाम श्रीलंका पिंक बॉल टेस्ट मैच में श्रीलंकाई पारी के 8वें ओवर दौरान विराट कोहली का दूसरा घर कहे जाने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के नाम की गूंज सुनाई दी। दर्शकों का ये प्यार देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी खुद को फैंस के प्यार का जवाब देने से रोक नहीं पाए।

उन्होंने बीच मैदान अपने हाथों से दिल बना कर बैंगलोर में मौजूद फैंस के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया है। विराट (Virat Kohli) के इस प्यारे जेसचर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

IND vs SL बैंगलोर टेस्ट में पहले दिन के खेल का सार

Dimuth Karunaratne

इसके साथ ही अगर भारत और श्रीलंका के बीच जारी बैंगलोर टेस्ट मैच की बात की जाए तो आपको बता दें कि, पहला दिन खत्म हो चुका है। पहला दिन पूरी तरह टीम इंडिया के हक में रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा रही थी। विराट कोहली (Virat Kohli) भी बैंगलोर में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 23 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन अंत में श्रेयस अय्यर के शानदार 92 रनों की बदोलत टीम इंडिया ने 252 रन बनाए।

इसके बाद 252 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम पर भारतीय गेंदबाजों नई शिकंजा कसा हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होते टीम इंडिया ने 30 ओवर डाले है। जिसमें श्रीलंका ने 5 विकेट गंवा कर 86 रनों का स्कोर बनाया है। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए है। श्रीलंका की ओर से अब दूसरे दिन निरोशन डिकवेला(13*) और लसिथ एंबुलदेनिया(0*) पारी को आगे लेकर जाएंगे।