Virat Kohli special straight drive shot on his 100th test

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मोहाली में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया और फैंस के लिए भी बेहद खास है. क्योंकि उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच हैं और इस समय वो हनुमा विहारी के साथ मैदान पर जमे हुए हैं. मोहाली के मैदान पर उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं और इसी के साथ ही मैदान पर उतरते ही एक शानदार शॉट के साथ उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.

मोहाली के मैदान पर उतरते ही इस शॉट से कोहली ने जीता फैंस का दिल

Virat Kohli special straight drive shot
PC- BCCI

दरअसल इस खास उपलब्धि के बाद जैसे ही विराट मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए. उन्होंने बिना ज्यादा वक्त लिए फैंस को पहला तोहफा दिया और इसी से सभी का दिल भी जीत लिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पारी की छठी गेंद पर ही हाथ खोला और तीर जैसा स्टेट ड्राइव शॉट खेला, जो देखने में इतना दिलचस्प था कि इसे देखने के बाद फैंस के बीच एक अलग सी खुशी देखने को मिली.

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस शॉट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा गहै. जो चर्चाओं का विषय भी बना हुआ है. ये शॉट भारतीय पारी के 22वें ओवर में देखने को मिला. इस दौरान उनके सामने फर्नांडो गेंदबाजी के लिए उतरे थे और 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही भारतीय क्रिकेटर ने ये लाजवाब शॉट जड़ा.

पूर्व कप्तान के शॉट पर राहुल द्रविड़ ने भी बजाई ताली

Virat Kohli

इस दौरान भारतीय पूर्व कप्तान ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और गेंद को सिर्फ टाइम किया और बैट का फेस दिखाते हुए उसे बाउंड्री का रास्ता दिखाया. यूं तो वो टेस्ट जैसे फॉर्मेट में समय लेकर खेलना पसंद करते हैं. लेकिन, आज उन्होंने अपनी पारी की छठी बॉल पर ये शानदार स्टेट ड्राइव खेला. उनके इस शॉट को देखकर सिर्फ फैंस में ही खुशी देखने को नहीं मिली बल्कि हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी प्रभावित दिखाई दिए.

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस शॉट पर उन्होंने ताली बजाते हुए उनका हौसला अफजाई किया. बता दें कि मैच के आगाज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट खेलने की खास उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए स्पेशल कैप भी थमाई थी. वहीं खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए थे.