virat-kohli and-sourav-ganguly

विराट कोहली (Virat kohli) ने वनडे की कप्तानी छिनी जाने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कई बातों का खुलासा किया. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के द्वारा दिये गए एक बयान को झूठा करार दिया. जिसके बाद से टीम इंडिया में बबाल मच गया. विराट कोहली ने कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए BCCI पर भी निशाना साधा है. आइये आपकों  सिलसिले बार बताते हैं, विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ बड़ी बाते कहीं.

Virat kohli ने सौरव गांगुली के बयान की खोली पोल, बताया झूठा!

virat kohli

विराट कोहली (Virat kohli) को वनडे का कप्तान हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बना दिया. विराट कोहली T-20 की कप्तानी छोड़ने का पहले ही ऐलान कर दिये थे. जिसके बाद BCCI ने उनसे कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा को दे दी गई. जिसके बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक बयान आया था.

जिसमें उन्होंने कहा कि  BCCI बोर्ड ने उनसे अनुरोध किया था कि वे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है.

विराट को डेढ घंटे पहले ही बताया, वनडे कप्तानी से हटा दिया गया

विराट कोहली (Virat kohli) दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उनके साथ BCCI को इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए. जो खिलाड़ी टीम को जीताने में अपनी सबसे ज्यादा भूमिका निभाता हो, उस बल्लेबाज के साथ इस तरह का फैसला करना उचित नहीं है.

 

Virat Kohli Statement On Mumbai test 2021

खैर, कप्तानी का पद को स्थाई नहीं है, लेकिन विराट की कप्तानी को लेकर जो फैसला लिया गया, वो कही ना कही BCCI के गलत रवैये को दर्शाता है. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से BCCI को सम्मानजनक तरीके से पेश आना चाहिए था. उनसे कप्तानी छिनने के बाद वोर्ड ने  ट्विट कर थेक्यूं तक नही कहा.

भारत के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक कोहली ने यह भी कहा कि उन्हें वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले के बारे में चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम की घोषणा से महज डेढ घंटे पहले ही बताया था.

विराट कोहली ने T-20 की कप्तानी छोड़ने पर BCCI से किया संपर्क

Sourav Ganguly took the decision of Virat Kohli as the captain of the ODI team within a week

कोहली ने कहा,

‘जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने पहले BCCI से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और उनके (पदाधिकारियों) सामने अपना नजरिया रखा. इससे पहले टी20 कप्तानी को लेकर मेरे फैसले की घोषणा के बाद से मेरे साथ कोई संपर्क नहीं किया गया था.’

सार्वजनिक तौर पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस बयान को झूठा करार दिया कि बोर्ड ने उनसे अनुरोध किया था कि वे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...