MRF की आल टाइम वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में विराट कोहली पहले भारतीय, जाने टॉप पर है किसका कब्जा

जब 2008 विश्वकप में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी तो कप्तान थे विराट कोहली। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनके बड़े भाई से मीडिया ने बातचीत की तो उनका कहना था “विराट जब भी खेलता है उसके अंदर जीतने की भूख रहती है। यहां तक की जब भी वो बल्लेबाजी करने जाता है, तो उसके अंदर खुद मैच जीता ले जाने की चाह रहती है।”

MRF की आल टाइम वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में विराट कोहली पहले भारतीय, जाने टॉप पर है किसका कब्जा
Pic credit: Getty images

एक के बाद एक विराट सफलता तक पहुंचने वाले हर रिकॉर्ड को लांघते गए और आज लगभग हर युवा बल्लेबाज उनकी बल्लेबाजी से काफी कुछ सीख रहा है।

रनों के नए मुक़ाम को छूने में सबसे तेज है विराट

MRF की आल टाइम वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में विराट कोहली पहले भारतीय, जाने टॉप पर है किसका कब्जा
Pic credit:Getty images

मात्र 49 एकदिवसीय मुकाबलों में 3000 रन बनाने वाले कप्तान बने। तो वहीं 194 मुकाबलों में ही 9000 रन मारने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। ऐसे ही न जाने कितने रिकार्ड्स “मैन इन ब्लू” के कप्तान के पास है। बतौर खिलाड़ी पहले ही विश्वकप में विश्व विजेता होने का एहसाश करने वाले विराट एक नए मुक़ाम तक पहुंच गए है।

क्या है विराट का नया रिकॉर्ड, आईसीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

एमआरएफ टायर्स आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में विराट अब तक के 6वें सबसे उच्चे रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। एमआरएफ की सूची में ऊपर के टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करे, तो क्रिकेट इतिहास में आए सभी महान बल्लेबाजों में से भारत के तरफ से मात्र विराट का ही नाम शामिल है।

इस सूची में सबसे ऊपर है 935 रेटिंग के साथ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज ज़हीर अब्बास का नाम है।

MRF की आल टाइम वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में विराट कोहली पहले भारतीय, जाने टॉप पर है किसका कब्जा
Pic credit:Getty images

गौर करने वाली बात है अब तक के क्रिकेट इतिहास में इस रेटिंग सूची में इतनी ज्यादा रेटिंग रखने वाले एक मात्र बल्लेबाज है विराट कोहली। जिस तरह के लय में विराट है जल्द ही वो विवियन रिचर्ड्स के ऊपर दिख सकते है।