विराट कोहली-सुनील

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेले गए पहले मुकाबले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फेल हो गए थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका था, और इस मैच को 8 विकेट से टीम इंडिया (Team India) हार गई थी. इस मैच में तो कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. लेकिन कप्तान को लेकर कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली

दरअसल कुछ समय से ही कोहली फ्लॉप चल रहे हैं, अब तक 4-5 पारियों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल सके हैं. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा रहा है. लेकिन इसी बीच कप्तान का बचाव करते हुए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘हां यह बात सही है कि, वो इस बीच कुछ पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं. लेकिन, मुझे यकीन है कि वो जल्द ही बड़ी पारियां खेलना शुरू करेगें. मुझे  अपने कप्तान को लेकर किसी भी तरह की चिंता नहीं है, क्योंकि वह नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.’

विराट कोहली की तुलना शास्त्री ने सुनील गावस्कर से की

विराट कोहली-रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने मिड-डे से विराट कोहली के बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि, विराट के बल्ले से रन न निकलने से मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हू. क्योंकि किसी भी वक्त वह सबकुछ हासिल कर लेगा. वो उन बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं, जो अकेले ही दो से तीन क्रिकेटर्स के जितना रन बना सकते हैं.

आगे बात करते हुए शास्त्री ने विराट कोहली की तुलना सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से करते हुए कहा कि, ‘सुनील के जैसे कोहली के पास भी टीम को अपने कंधों पर ढोने की क्षमता है.’ भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, और मौजूदा समय के कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के 50 साल पूरे कर लिए हैं.

दूसरे मैट में विराट कोहली ने इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करवाया

विराट कोहली

दरअसल आज टीम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेलने के लिए उतर चुकी है. भारत ने दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू कराया है. किसी भी तरह से विराट कोहली दूसरे मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टी20 मैच में इस बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली