kapil dev

T20 World Cup 2021 के साथ ही Virat Kohli भी T20I के कप्तान नहीं रहेंगे। वह इस बात का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वहीं हेड कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। विराट और शास्त्री की जोड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट को ऊपर उठाया है। हां, वह टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके, मगर टीम को डटकर लड़ना और जीतना सिखाया है। तो आइए इस जोड़ी के कार्यकाल के ब्यौरे पर नजर डालते हैं।

बतौर कप्तान Virat Kohli ने गाड़े हैं झंडे

Virat Kohli ravi shastri
Virat Kohli ravi shastri

टी20 विश्व कप 2021 में विराट एंड कंपनी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी। इसलिए कप्तान Virat Kohli के T20I कप्तानी करियर का अंत काफी निराशनजक रहा। लेकिन यदि आप उनके ओवरऑल करियर पर गौर करें, तो यकीनन गौरवान्वित महसूस करेंगे।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 गेम जीते हैं, 16 हारे हैं, जबकि उनमें से 4 मैच बेनतीजा रहा। एक कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 1489 रन T20I रन बनाए। वह एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान भी हैं, जिन्होंने 42 जीत हासिल की थी।

शास्त्री का रिपोर्ट कार्ड है कुछ ऐसा

2017 में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। तब ये यदि इस जोड़ी के अंतर्गत टीम के प्रदर्शन पर गौर करें, तो वह वाकई शानदार रहा। शास्त्री के अंडर में भारत ने 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 25 जीते और 13 हारे, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे।

वनडे के 76 मैचों में 51 जीते और 22 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं T20I में 64 मैच खेले, 42 जीते और 18 मैच गंवाए। ओवरऑल देखें, तो 183 मैचों में भारत ने 118 मैचों में जीत दिलाई, वहीं 53 मैच गंवाए और 5 मैच ड्रॉ रहे।

शास्त्री के करियर की इन उपलब्धियों को भूल ना जाना

Virat Kohli ravi shastri
Virat Kohli ravi shastri

Team India के कोच रवि शास्त्री के अंडर भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तो आइए उन उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।

1- Ravi Shastri की कोचिंग में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में एक बार नहीं बल्कि दो बार हराया। ऐसा करने वाली भारत एकमात्र एशियाई टीम है। 2018-19 और फिर 2020-21 में भारत ने ये उपलब्धि हासिल की।

2-भारत द्विपक्षीय सीरीज में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी थी जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था।

3- इसके अलावा भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीजों में जीत दर्ज की।

4- भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी।

5- भारत ने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 मैच जीते हैं और सीरीज जीतने के नजदीक थी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते आखिरी मैच नहीं खेला जा सका और इस सीरीज का परिणाम अधूरा है।