Virat Kohli

Virat Kohli: 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. वहीं ऐसे में बाकी फ्रेंचाइजियां भी आईपीएल के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं. इसी के साथ अगर आईपीएल की सबसे एंटरटेनिंग टीम आरसीबी की बात करें, तो इस बार फाफ डुप्लेसिस टीम की कप्तानी संभालेंगे. जबकि विराट (Virat Kohli) बतौर बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली किस पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी करेंगे, इस बात की काफी चर्चा की जा रही है.

Virat Kohli किस पोज़ीशन पर करेंगे बल्लेबाज़ी?

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा हमेशा से ही आईपीएल में रहा है. विराट ने अपने दम पर आरसीबी को कई मुकाबले जितवाए हैं. हालांकि विराट कोहली की बैटिंग पोज़ीशन आईपीएल में हमेशा से चर्चा का विषय रही है. विराट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ आरसीबी के लिए कई बार आईपीएल में ओपनिंग भी की है.

आईपीएल के पिछले सीज़न में भी विराट ने पारी का आगाज़ करते हुए 400 से ज़्यादा रन बनाए थे. जिस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले थे. विराट आरसीबी के लिए पारी का आगाज़ भी कर सकते हैं और नंबर-3 पर भी खेल सकते हैं. इस बार मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक को छोड़कर आरसीबी के के पास कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं है. ऐसे में विराट तीसरे नंबर पर आईपीएल 2022 में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के आईपीएल 2022 में बैटिंग पोज़ीशन को लेकर बड़ा बयान दिया है

रवि शास्त्री ने कोहली की बैटिंग पोज़ीशन को लेकर दिया बयान

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2022 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग पोज़ीशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि,

“यह टीम के संतुलन पर निर्भर करता है। पता नहीं उनका मध्य क्रम क्या है, लेकिन अगर उनके पास बहुत मजबूत मध्य क्रम है, तो विराट की ओपनिंग में कोई बुराई नहीं है.”

बहरहाल, आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 27 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा. उसमें विराट कोहली किस पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करेंगे इस पर सबकी नज़रें टिकी होंगी.