Posted inCricket News

विराट कोहली के बचपन के कोच से नहीं देखी जा रही उनकी ये बेबसी, स्टार बल्लेबाज को दिया ये अहम सुझाव

coach rajkumar sharma on virat kohli form
coach rajkumar sharma on virat kohli form

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का ये शायद सबसे बुरा दौर चल रहा है. इनके बल्ले से पहले रन निकलना एक आम बात हो गई थी. लेकिन,  पिछले कुछ समय से विराट का बल्ला बिल्कुल खामोश है. विराट ने नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं जड़ी है. और अब तो अर्धशतक के लिए भी तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विराट (Virat Kohli) के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला. अब ऐसे में उनके बचपन के कोच उनको वापसी एकेडमी बुलाना चाहते हैं.

“विराट कोहली को वापस एकेडमी आना चाहिए”

Rajkumar Sharma-Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की यह रन बनाने की बेबसी उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से नहीं देखी जा रही, और उनका मानना है कि विराट को वापस एकेडमी आना चाहिए और अपनी बल्लेबाज़ी की बेसिक पर काम करना चाहिए.

इंडिया डॉट कॉम की छपी हुई खबर के अनुसार राजकुमार शर्मा ने कहा कि,

“विराट कोहली को बेसिक्स पर वापस लौटना हगा. मैं बिल्कुल चाहूंगा कि वो एकेडमी आएं. मैं कल से ही इस बारे में सोच रहा हूं कि अब विराट से बात करूंगा. विराट कोहली को एकेडमी में जो आत्मविश्वास मिलता है वो उनके लिए इस समय जरूरी है.”

Virat Kohli को करनी चाहिए खुलकर बल्लेबाज़ी

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट काफी सतर्क होकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उन्हें खुलकर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए. इस बारे में अपना राय देते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा,

“विराट बैटिंग अच्छी कर रहे हैं लेकिन, वो काफी ज्यादा सतर्क दिखाई दे रहे हैं. उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए जैसे कि वो करियर की शुरुआत से करते आए हैं. बेंगलुरू जैसी विकेट पर आपको थोड़ा जोखिम लेना होता है जैसे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने लिए.”

विराट कोहली का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने 3 पारियों में 27 की एवरेज से महज़ 81 रन बनाए हैं. जिसके चलते उनकी टेस्ट क्रिकेट में भी औसत अब 50 से कम हो गई है. विराट अपने इस खराब दौर से उभर ही नहीं पा रहे हैं. जोकि टीम इंडिया के लिए काफी चिंता की बात है. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि विराट 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए बल्ले से ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाए.