virat kohli

इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर आ रही है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से कोहली के रवैये की शिकायत की। अब बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा हैं।

विराट का कुछ ऐसा आया था बयान

VIRAT KOHLI

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे।  तभी मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि,

”मानसिकता रन बनाने और रन बनाने के तरीके खोजने की होनी चाहिए। आप आउट होने के बारे में बहुत चिंतित नहीं हो सकते, क्योंकि आप तब गेंदबाज को पूरी तरह से खेल में ला रहे हैं।”

पुजारा-रहाणे ने की शिकायत

विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम ने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। मगर उनकी कप्तानी से टीम के सदस्य नाखुश हैं। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में बर्ताव के बाद जय शाह से बात की थी।

उन्होंने जय शाह से विराट की कप्तानी को लेकर बात की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने कदम उठाया। इस शिकायत के बाद बीसीसीआई ने टीम के अन्य खिलाड़ियों से फीडबैक मांगा और शायद खिलाड़ियों का रिस्पॉन्स कोहली की कप्तानी की ओर अच्छा नहीं था। इसलिए इंग्लैंड दौरे के बाद बोर्ड ने इस मामले पर कार्रवाई करने का फैसला किया।

वनडे कप्तानी से भी धोना पड़ सकता है हाथ

Virat Kohli-BCCI

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान तो कर दिया। मगर क्रिकेट गलियारों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि कोहली को टी20 विश्व कप के बाद वनडे कप्तानी से भी हटाया जा सकता है। उनकी जगह रोहित शर्मा को सीमित ओवर टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

बताते चलें, न्यूज एजेंसी ने खबर दी थी कि रविचंद्रन अश्विन भी उन सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, जो टीम के भीतर कोहली के रवैये से नाखुश हैं। उनके फॉर्म में होने के बावजूद कोहली ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेले गए 4 मैचों में से एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था।