Madan Lal

IND vs SA: साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की कप्तानी वापस लेकर, इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी गयी. टी20 क्रिकेट से विराट ने पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए घरेलु टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट में टीम का नया कप्तान बनाया गया था.

वनडे की कप्तानी के हटाये जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कई बड़े खुलासे किये.

सेलेक्टर्स कोई फैसला लेते हैं तो मैं तैयार हूं: विराट कोहली

वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. विराट कोहली (Virat Kohli)  ने साफ किया है कि साउथ अफ्रीका में वह वनडे खेलने के लिए तैयार हैं, मेरे बारे में जो खबरें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं. ऑनलाइन हुए इस प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने कहा,

जब टेस्ट टीम का चयन हुआ उससे 1.5 घंटे पहले ही हमारी बात हुई थी., उसके बाद सेलेक्टर्स ने कहा कि आपको वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है, जिसके बाद कोई बात नहीं हुई थी. जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी, तो मैंने बीसीसीआई (BCCI) को बताया उसमें कुछ गलती नहीं थी सभी ने इसे सही तरीके से लिया. मुझे टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कभी नहीं बोला गया. मैंने सेलेक्टर्स को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहूंगा, हालांकि सेलेक्टर्स कोई फैसला लेते हैं तो मैं तैयार हूं. सेलेक्टर्स ने बाद में जो फैसला किया, वो सामने है.

दौरा शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को लग चूका हैं झटका

Virat Kohli

इस बेहद ही चुनौतीपूर्ण (IND vs SA) टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया हैं. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक और टेस्ट टीम के नए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर पुरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह गुजरात के युवा बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम में शामिल किया गया हैं. जो पहले से ही इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं.

रोहित को मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान  टीम इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र (रघु) ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई. इसी दौरान उनकी एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी. इसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए नजर आए और वह कुछ देर तक नर्वस भी दिखाई दिए.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम

Virat Kohli

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पंचाल

पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन