Virat Kohli,
Courtesy: Google image

विश्व के महान बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम दुनियाभर में लिया जाता है. विराट कोहली ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर रन बनाए हैं. जिसके चलते उनके चाहने वाले भी हर जगह मौजूद है. विराट कोहली अब किसी ब्रांड से कम नहीं है. हालांकि इस समय पाकिस्तान में, पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शुक्रवार 18 फरवरी को खेले गए मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मुकाबले में एक दर्शक ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक अजीब से ख्वाहिश की है.

पीएसएल में दिखा Virat Kohli का पोस्टर

आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान में पीएसएल का आयोजन बहुत धूम-धाम से किया जा रहा है. इसमें भी आईपीएल की तरह कई बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ी भाग लेते हैं. ऐसे में शुक्रवार को मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में खेले गए मुकाबले में स्टैंड्स में विराट कोहली का पोस्टर नज़र आया.

दरअसल इस मुकाबले के दौरान एक दर्शक स्टैंड्स में विराट कोहली का पोस्टर लेते हुए नज़र आया, जिसपर उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से एक अलग सी फरमाइश की. पोस्टर पर लिखा हुआ था कि, “मैं आपके देश को पाकिस्तान में देखना चाहता हूं विराट.”

हालांकि ऐसा होना तो बिल्कुल मुमकिन नहीं है, दोनों देशों के बीच में राजनीतिक तंगी को लेकर क्रिकेट नहीं खेला जाता. दोनों देश एक दूसरे के साथ केवल आईसीसी मेगा इवेंट्स में या एशिया कप में ही एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते हैं. आपको बता दें कि आखिरी बार द्विपक्षीय श्रृंखला भारत और पाकिस्तान के बीच में साल 2012-13 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. ग़ौरतलब है कि अगला मुकाबला इन दोनों देशों के बीच, आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

विराट कोहली लंबे समय से चल रहे हैं आउट ऑफ फॉर्म

Virat Kohli

रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे टीम के लिए रन बनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. जिसके चलते दर्शकों द्वारा उनकी काफी आलोचना की जा रही है. विराट ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट से भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा भी दे दिया है. वे अब काफी लंबे अरसे बाद टीम में बतौर कप्तान खेल रहे हैं. ऐसे में उनपर रन बनाने का काफी दबाव भी होगा.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में हाफसेंचुरी जड़ी थी. ऐसा लग रहा था कि विराट फिर से एक बार अपनी लय में आ रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ में विराट बुरी तरह फैल हो गए. वे 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 मैचों में 30 रन भी नहीं बना पाए थे . जिसके चलते उन्होंने सबको काफी निराश किया था. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली फिर से अपनी पुरानी वाली फॉर्म में वापसी आए और रनों का अंबार लगा दें.