Virat Kohli resignation ODI captaincy
Virat Kohli resignation ODI captaincy

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को सुपर 12 राउंड के अहम मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है. इस मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद कप्तान कोहली के लीडरशिप पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ये टूर्नामेंट विराट कोहली के करियर का बतौर कप्तान आखिरी टी-20 विश्व कप इवेंट हैं. इसके बाद वो कप्तानी छोड़ रहे हैं. जिसका ऐलान उन्होंने इस मेगा इवेंट से पहले ही कर दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस हार ने भी Virat Kohli के वनडे करियर पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं.

VIRAT की कप्तानी बनी भारतीय टीम की टेंशन

Virat Kohli-ODI Captaincy

‘इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो भारत को 2023 में अपनी ही सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में मिल रही हार के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. हालांकि इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. जिस पर आने वाले वक्त में चर्चा हो सकती है. रविवार को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम ने न्यूजीलैंड के सामने आसानी से सरेंडर कर दिया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते ऐसे बंद हुए हैं कि यदि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा भी देती है तो इसके बाद भी वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी. ऐसे में भी जब भारत अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड तीनों को हरा दे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. 54 डॉट गेंदें रही यानी कुल 9 ओवर में रन ही नहीं बने.

क्या वनडे से भी कप्तानी छोड़ देंगे भारतीय कप्तान

Virat Kohli

भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी स्पिनरों के आगे ऐसे घुटने टेके कि उन्होंने खड़े होने का मौका ही नहीं दिया. भारत के लिए सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब प्रदर्शन रहा. मध्यक्रम में ये दोनों ही खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप रहे. इस अहम मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नाकाम ही रहे. बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज मिशेल सैंटनेर ने 4 ओवर में केवल 15 रन दिए. वहीं लेग स्पिनर ईश सोढी ने इतने ही ओवर में महज 17 रन दिए और 2 विकेट झटके.

इन आंकड़ों औ र टीम के प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली की कप्तानी ने उन्हें खुद भी टेंशन में डाल दिया होगा. उनकी कप्तानी में भारत हर फॉर्मेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम तो बन गई है. लेकिन, एक भी आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. इस मामले में उनका लक बेहद खराब रहा है. ऐसे में अब उनके वनडे कप्तानी से भी इस्तीफा देने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. लेकिन, अभी ऐसी कोई खबरें सामने नहीं आई हैं.

ये भी पढ़ें- Dinesh Karthik ने टीम इंडिया के हार के बाद फैंस की खास अपील, बोले- Virat-Dhoni सब संभाल लेंगे